सौदर्यीकरण कार्य बारिश से बाधित, मालरोड पानी से लबालब, पर्यटक परेशान

उत्तराखंड जन समस्या मसूरी

मसूरी। पर्यटन नगरी मसूरी की मालरोड की लगातार हो रही भारी बारिश के कारण बहुत ही बुरी दशा हो गई है। जबकि इन दिनों लगातार पर्यटकों की आवाजाही बढ़ी है लेकिन मालरोड पर जाकर उसकी दुदर्शा देख पर्यटक अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैं।
पर्यटन नगरी में इन दिनों मालरोड के सौंेदर्यीकरण का कार्य चल रहा है। विगत दिनों धीमी गति से हो रहे कार्य पर लगातार प्रशासन ने सख्ती दिखाई व दो तीन दिनों में मालरोड को चलने लायक बनाने के निर्देश दिए थे लेकिन लगातार हो रही बारिश से कार्य बाधित हो रहा है ऐसे में पूरी मालरोड तालाब बन गई है जिस कारण मालरोड पर चलना दूभर हो गया है। वहीं जो लोग मालरोड पर चल रहे हैं वे कीचड़ से सन रहे हैं व कपड़े भी खराब हो रहे हैं। वहीं ऐसे में इसका प्रभाव दुकानों पर भी पड़ रहा है क्यो कि जो पर्यटक दुकानों में सामान खरीदने जो रहे है उनके पैरो से कीचड़ दुकानों में जा रहा है जिससे दुकानदारांें की दुकानों में गंदगी हो रही है। पहले दुकानदार धूल से परेशान थे व अब बारिश से परेशान हैं। वहीं मालरोड का कार्य बाधित होने से इसमें लगातार समय बढ रहा है। पर्यटकों के मालरोड पर जाने पर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है व इसका मसूरी के पर्यटन पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। यहीं नहीं जब से मालरोड का कार्य शुरू हुआ तब से मालरोड पर पटरी लगाने वाले व रिक्शा वाले बेरोजगार हो गये हैं पहले कहा गया था कि मार्च तक सड़क बन कर तैयार हो जायेगी लेकिन जिस तरह से कार्य की गति है उससे लगता है कि सीजन ऐसे ही निकल जायेगा। इससे पटरी व रिक्शा वालों की रोजी रोटी पर खासा बुरा प्रभाव पड़ रहा है अगर सीजन में भी मालरोड नहीं खुली तो उनके परिवारों को दो जून की रोटी उपलब्ध होना भी टेढ़ी खीर हो जायेगी।

Spread the love