मसूरी। सर्वे के मैदान में आयोजित चार दिवसयीय मसूरी होटल क्रिकेट लीग में रूकबी ने फाइनल मुकाबले में जेपी होटल को दो विकेट से हरा कर ट्राफी कब्जाई।
फाइनल मुकाबला रूकबी व जेपी होटल के बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए जेपी होटल की टीम ने निर्धारित बारह ओवरों में 87 रन बनाये। जिसमें संजय ने 35, सोबित ने 9शैलेंद्र ने 8 रनों का योगदान दिया। रूकबी की ओर से चैन सिंह ने तीन ओवर में 8 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि अनुज, प्रमोद, ने एक एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रूकबी की टीम ने निर्धारित ओवरों में दो विकेट से जीत कर प्रतियोगिता की ट्राफी कब्जा ली। रूकबी की ओर से प्रमोद ने 40, अनुज ने 17 रनों का महत्वपूर्ण योगदान देकर जीत दिलाई। जबकि जेपी की ओर से कोमल ंिसह ने तीन ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट लिए वहीं रेशम भंडारी, ने तीन ओवर में एक विकेट लिया। प्रतियोगिता में प्रताप कंडारी, कैलाश तोमर व मोंटी अरोड़ा ने अंपाययर व अजय उनियाल ने स्कोरर की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में मसूरी के दस होटलों की टीमों रेडीसन, जेपी, लाइट आॅफ लंढौर, मोजाइक, स्टर्लिग रिजोर्ट, रेनेस्ट, द वैलकम सवाॅय, द फर्न ब्रेंटवुड, क्लब महिंद्रा, व रूकबी ने प्रतिभाग किया था। अंत में प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान की गई। प्रतियोगिता में मैन आॅफ द सिरीज का पुरस्कार सबल भंडारी रूकबी को दिया गया जबकि मैन आॅफ द मैच का खिताब रूकबी के प्रमोद को दिया गया। प्रतियोगिता को आयोजित करने में सलीम अहमद व द फर्न ब्रेटवुड का विशेष योगदान रहा। इस मौके पर नागेंद्र उनियाल, मनोज अग्रवाल, सलीम अहमद, सुनील रणावत, पवन लखेड़ा, देवेंद्र उनियाल हर्षमणि सेमवाल, तनमीत खालसा आदि मौजूद रहे।