मसूरी। मालरोड पर झूलाघर के निकट एक सब्जी की दुकान चलाने वाले ने कोतवाली में तहरीर दी कि उनकी दुकान पर रात को कब्जा कर लिया गया व उनके भाई को बंदूक की नोक पर उठा कर ले गये व मारपीट की। जिसके बाद आसपास के दुकानदारों व जनप्रतिनिधियों ने मौके पर धरना दिया व मामले की जांच की मांग की।
मुख्य डाकघर के निकट राॅक स्टोन आउट हाउस मालरोड पर सब्जी की दुकान चलाने वाले मिराज अहमद ने कोतवाली में तहरीर दी कि रात को करीब साढे तीन बजे इंद्रेश गोयल व उनके साथी कई लोगों के साथ दुकान में घुसे व दुकान में सो रहे मेरे भाई को बंदूक की नोक पर उठा कर ले गये व एक कमरे में ले जाकर मारपीट की व शराब पिलाई व दुकान में तोड़ फोड कर सारी सब्जी व फल उठाकर ले गये वहीं 23 हजार रूपये भी छीन लिये व कहा कि जो पैसे लेने है ले लेना नही ंतो पूरे परिवार को जान से मार देंगे। उन्होंने बताया कि इस तरह की घटना पूर्व में भी हो चुकी है व गत 16 अक्टूबर 2023 को भी इंद्रेश गोयल ने तोड़फोड की थी जिसकी तहरीर थाने में दी गई थी जिस पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं यह मामला सिविल कोर्ट में चल रहा है व उन्हें स्टे भी मिला हुआ है उसके बाद भी दुकान को तोड़ दिया गया व कब्जा किया गया। इसके विरोध में स्थानीय लोगों ने रोड पर धरना दिया व पुलिस पर मिली भगत के आरोप लगाये। व कोतवाली जाकर इस संबंध में कार्रवाई की मांग की।