मसूरी
सेंट जाॅर्ज काॅलेज मसूरी में नवीनीकृृत कैफेटेरिया और इनफरमरी का मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य ब्रदर जेसी कैरल ने फीता काटकर शुभांरभ किया गया। इससे पहले फादर सबैस्टियन और फादर जोजो ने नवीनीकृृत कैफेटेरिया और इनफरमरी में पूजा-अर्चना के साथ आशीर्वाद दिया।
इस उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में सबसे पहले धोनी लिखा व क्षितिज द््वारा प्रार्थना और स्कूल क्वायर द््वारा क्वायर सॉग प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ब्रदर रमेश अमलानाथन ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रदर जेसी कैरल को पौधा भेंट कर सम्मानित किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने फीता काटकर कैफेटेरिया और इनफरमरी का शुभांरभ किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में यह कहा गया कि यह कैफेटेरिया, विद्यालय के वर्तमान छात्रों व भविष्य में आने वाले छात्रों की यादों को संजोएगा। उन्होंने यह भी आश्वासन दिलाया कि विद्यालय प्रबंधन छात्रों को निरन्तर नवीन सुविधाएँ प्रदान करता रहेगा। यह कैफेटेरिया छात्रों को एक दूसरों को समझने व मित्रता बढ़ाने में मददगार होगा। इस अवसर पर कॉन्ट्रेक्टर आशीष जैन, आर्किटैक्ट मालविका आहूजा और उनकी टीम के शिवम कोटियाल, पंकज पंवार, कुलदीप राँगड, कौशम लाल निराला और सेंट जाॅर्ज काॅलेज के कमल शर्मा को भी सम्मानित किया गया। ब्रदर जेसी कैरल ने इस कैंटीन के इतिहास का ज़िक्र करते हुए कहा कि जहाँ आज यह कैंटीन स्थित है वहाँ पहले जिमनैजियम हुआ करता था। जिसमें प्रशिक्षित होकर अनेक ओलम्पिक हॉकी गोल्ड मैडेलिस्ट, बॉक्सर और एथलीट््स निकले। ब्रदर कैरल ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि सेंट जॉर्ज कॉलेज के पास अनेक खेलों की सुविधाएँ उपलब्ध है और हमें राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी तैयार करने हैं। उन्होंने इन सुविधाओं का उपयोग अपनेपन व सावधानी से करने की सलाह दी। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के छात्र युवराज सिंह ने किया। अंत में भाविक गुप्ता ने ब्रदर जेसी कैरल को उनके कीमती समय व छात्रों को प्रेरित करने के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ब्रदर रमेश अमलानाथन, उप-प्रधानाचार्य ब्रदर शाजू थाॅमस, सुपीरियर ब्रदर पीयू जाॅर्ज एवं स्पोर्टस सेक्रेटरी ब्रदर इसीडोर टिर्की सहित विद्यालय के सभी शिक्षक व छात्र उपस्थित रहे।