देहरादून
फिक्की फ्लो उत्तराखंड चैप्टर ने ग्राम समग्र पहल के तहत सहस्त्रधारा स्थित अमूल्य विला में आस पास के गाँवो की महिलाओं के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करवाया और उनके स्वस्थ्य की मुफ्त जांच और परामर्श दिलाया।
इस स्वस्थ्य शिविर के बारे फिक्की फ्लो उत्तराखंड चैप्टर की चेयरपर्सन डॉण् चारू चौहान ने बताया ष् फ्लो द्वारा आयोजित मुफ्त स्वास्थ्य शिविर में सहस्त्रधारा के आस पास के ग्रामीण इलाकों से 125 से अधिक महिलाओं के स्वस्थ्य की मुफ्त जांच और परामर्श दिया गया। इस स्वस्थ्य शिविर का उद्देश्य महिलाओं को उनके स्वस्थ्य को लेकर उन्हें स्वास्थ्य शरीर के प्रति जागरूक करना है ताकि वे अपने परिवार की देखभाल और दैनिक कार्यो को सफलतापूर्वक कर सकें।
यहाँ पर डॉण् अनुषा पवारए नेत्र विशेषज्ञए विवेकानन्द नेत्रालयए डॉण् विक्रांत चौहानए स्पाइन सर्जनए डॉण् नितनव भटनागरए सलाहकार चिकित्सकए फिजिशियनए एम डी मेडिसिन ए डॉण् भाव्या संगलए त्वचा विशेषज्ञ ए डॉण् विष्णु वाजपेईए जॉइंट रिप्लेसमेंट और खेल चोटए रुटोमोलॉजी ने लोगों की मुफ्त जांच और परामर्श दिया।ष्
इस कार्यक्रम की डे चेयर डॉण् अनुषा पवार रही। फिक्की फ्लो उत्तराखंड चैप्टर की सीनियर वाइस चेयर तृप्ति बहलए सचिव डॉण् मानसी रस्तोगी और कार्यकारी सदस्य लुबना खानम और अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।