सैलानियों की भीड़ उमड़ी, यातायात व्यवस्था चरमराई, जाम से पर्यटक हलकान

मसूरी

मसूरी। पर्यटन नगरी में सीजन शुरू होते ही प्रशासन व पुलिस की व्यवस्था चरमरा गई। प्रशासन और सरकार के दावों की हवा निकली। सैलानी दिनभर जाम से जूझते रहे। नगर की सड़कों पर वाहन रेंगते दिखे। पर्यटक हुए हलकान।यह हाल एक रोड का नहीं बल्कि मसूरी के कई क्षेत्रों सहित मालरोड पर भी जाम लगने से लोगों का खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे पर्यटकों व स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ रहा है।
लाइब्रेरी से किंक्र्रेग तक करी दो किमी क्षेत्र में हर रोज जाम लगने से पर्यटकों को इस दूरी को नापने में घंटो लग रहे है व वाहन रेंग कर चल रहे हैं। वहीं लंढौर, शहीद भगत सिंह चैक, लाइब्रेरी से मोतीलाल नेहरू जाने वाले मार्ग व कैपटी बस स्टैण्ड मार्ग व कैपटी रोड सहित मालरोड पर भी जाम लगने से पर्यटकों सहित आम नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे मसूरी घूमने आने वाले पर्यटकों का पूरा दिन जाम में बर्बाद हो रहा है। जाम लगने से पर्यटन प्रभावित हो रहा है व मसूरी की छवि भी धूमिल हो रही है पुलिस हर साल सीजन के लिए यातायात का प्लान बनाती है लेकिन कोई भी प्लान सफल नहीं हो पा रहा है। इन दिनों पूरा शहर कहीं न कही जाम से हांफता नगर आ रहा है। पुलिस की कमी के चलते समस्या और बढ जाती है परंतु जाम से निजात दिलाने पर गंभीरता नही दिखायी जाती। हालांकि सीजन के दौरान अतिरिक्त पुलिस बल व होमगार्ड भी तैनात किए जाते है जो नाकाफी होने के कारण व्यवस्था बनाने का प्रयास तो करते है लेकिन वाहनों की बढती संख्या के कारण व्यवस्था चरमरा जाती है।

Spread the love