मसूरी। विश्व वरिष्ठ नागरिक उत्पीड़न जागरूकता दिवस के मौके पर ऑल मसूरी वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के तत्वाधान में वरिष्ठ नागरिकों के उत्पीड़न जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें मसूरी के तीन विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया व वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान करने संबंधी नारे लगा कर जनता को जागरूक किया।
तिलक मेमोरियल लाइब्रेरी कुलड़ी से मालरोड, इंद्रमणि बडोनी चैक, शहीद स्थल होते हुए रैली गांधी चैक तक गई व उसके बाद गुरूद्वारा साहिब ट्रस्ट के सभागार में सभा की गई। जिसमें वक्ताओं ने वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान करने व उनके जीवन के अनुभवों को लाभ लेने का आहवान किया गया। वक्ताओं ने कहा कि भारतीय संस्कृति में वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया जाता है लेकिन पाश्चात्य संस्कृति के आने के बाद वरिष्ठ नागरिकों का उत्पीड़न किया जाने लगा है, हालंाकि भारत के संविधान में वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा के कानून बने हैं ताकि किसी का उत्पीडन न हो सके। इस मौके पर वरिष्ठ नागरिक समिति के महासचिव नरेंद्र साहनी ने कहा कि 2006 से वरिष्ठ नागरिकों के उज्पीड़न के खिलाफ यह अभियान शुरू किया गया था व 2011 में यूएनओ ने एक अध्यादेश लाकर 15 जून को इस दिवस की घोषणा की। इसकी मूल भावना है कि वरिष्ठ नागरिकों को समाज में सम्मान पाने, जीने व सुरक्षित रहने का अधिकार है। तथा उनका उत्पीड़न न हो उनके साथ घरेलू हिंसा न हो। उन्होंने कहा कि हिंसा व उत्पीड़न सहने की जरूरत नहीं है उसके लिए कानून बने हैं व सजा का प्रावधान भी है व संपत्ति से बेदखल करने का अधिकार भी है। इस मौके पर पूर्व आईएएस व वरिष्ठ नागरिक समिति के अध्यक्ष एएस खुल्लर ने कहा कि यह दिन समाज को संदेश देने का दिन है कि वे अपने परिवारों के बीच खुश रहें बच्चे उनके अनुभवों का लाभ लें। इसी कड़ी में स्कूली बच्चों के माध्यम से जागरूकता रैली निकाली गई ताकि समाज में वरिष्ठ नागरिकों का उत्पीडन न हो सके। उन्होंने कहा कि मसूरी वरिष्ठ नागरिक समिति समाज में अच्छा कार्य कर रही है बच्चों को आगे बढने के लिए मार्ग दर्शन करती है। इस मौके पर आयोजित सभा में सनातन धर्म गल्र्स इंटर कालेज, मसूरी गल्र्स इंटर कालेज व आरएन भार्गव इंटर कालेज के छात्र छात्राओं ने भी कविता पाठ, स्लोगन व भाषण दिया व जिसमें बच्चों को पुरस्कार दिए गये जिसमें मसूरी गल्र्स की कल्पना, समीक्षा, पायल, सपना काजल, सनातन धर्म गल्र्स इंटर कालेज की मानसी, विदुषी, सुल्ताना, पायल, व आरएन भार्गव इंटर कालेज के विवेक राणा, संजीव कुमार व कार्तिक थे। अंत में जीके गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर विक्रम नेगी, राकेश अग्रवाल, अवतार कुकरेजा, आरएस मूर्ति, विजय वाही, गुलशन, जीके गुप्ता, केपी नौटियाल, जीएस मनचंदा सहित वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे।