मसूरी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन के अंतर्गत शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को उप जिलाधिकारी ने एक होटल के सभागार में सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया।
विगत दिनांे हुए लोक सभा सामान्य निर्वाचन को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न से सफलतापूर्वक कराने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को लाइब्रेरी स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में एसडीएम डा. दीपक सैनी की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्म्मानित किया गया। इस दौरान एसडीएम डा. सैनी ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को चुनाव के दौरान किए गए कार्यों की सराहना की व उनका सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया व कहा कि मसूरी क्षेत्र में चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न किए गये कहीं किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हुई। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी ने बताया कि उप जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद, मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण, वन विभाग, छावनी परिषद, तहसील आदि विभागों से चुनाव डयूटी में तैनात किए गये 40 अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि इससे अधिकारियों और कर्मचारियों का मनोबल बढ़ता है तथा कार्य के प्रति समर्पित भावना से कार्य करने की इच्छा शक्ति को बल मिलता है। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी, राजवीर चैहान, नायब तहसीलदार सुरेंद्र सिहं, एमडीडीए, वन विभाग, नगर पालिका व छावनी परिषद के अधिकारी व कर्मचरी मौजूद रहे।