तेगड़ ( लोस्तु बडियारगढ़ ) में राजकीय महाविद्यालय स्वीकृत, विधायक विनोद कंडारी ने मुख्यमंत्री धामी का जतायाआभार

उत्तराखंड

देहरादून /लोस्तु बडियारगढ़ /मसूरी

देवप्रयाग विधानसभा के तेगड़ ( लोस्तु बडियारगढ़ ) में राजकीय महाविद्यालय को स्वीकृति मिलने पर विधायक विनोद कंडारी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।
विधानसभा गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में विधायक ने मुख्यमंत्री धामी से उनके कक्ष में भेंट कर उनका आभार प्रकट किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के दूरस्थ अंचलों में बेहतर शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार कृत संकल्पित है।तेगड में महावि़़धालय की स्वीकृति मिलने के बाद क्षेत्र की जनता में खुशी की लहर दौड़ी। बताते चले कि लोस्तु-बडियारगढ़ में तीन इंटर कालेज है। जिनमें राइंका आछरीखंुट, राइका नागराजाधार और धद्दी घंडियाल शामिल है। लंबे समय में क्षेत्र में महाविधालय की मांग की जा रही थी। पूर्ववर्ती सरकार में तत्कालीन शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी के प्रयास से पूर्व सीएम हरीश रावत ने महाविधालय के बावत एक आदेश जारी किया था। और सै़द्वांतिक स्वीकृति मिली। मौजूदा विधायक विनोद कंडारी के प्रयासों से महाविधालय के लिए शासन से स्वीकृति मिल गई है। आज विधायक कंडारी ने भराड़ीसैंण में विधानसभा सत्र के दौरान सीएम धामी के कक्ष में उनसे मिलकर महाविधालय की स्वीकृति के लिए आभार जताया है। इस खबर के बाद लोस्तु-बडियार गढ़ की जनता में अपार खुशी का माहौल दिखा। यहां कि देहरादून, मसूरी और दिल्ली में रह रहे क्षेत्र के प्रवासियों ने भी खुशी जतायी। कीर्तिनगर विकास समिति समेत क्षेत्र के विभिन्न संगठनों ने सीएम धामी और विधायक कंडारी का आभार जताया।
Spread the love