मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसियेशन ने नगर के 23 स्कूलों के 581 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया

मसूरी शिक्षा

मसूरी
मसूरी-ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसियेशन ने नगर के अंग्रेजी, कांवंेट और हिंदी माध्यम के 13 स्कूलों के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले 581 छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
श्री राधाकृष्ण मंदिर में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेत्री नेहा जोशी, उपजिलाधिकारी डा दीपक सैनी, शिक्षाविद् एल एम काला, अग्रवाल महासभा के संरक्षक धनप्रकाश अग्रवाल, भाजपा के पूर्व मंडलाध्यक्ष मोहन पेटवाल ने मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। मसूरी ट्रेडर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि मेधावी छात्रों को सम्मानित करने को यह दूसरा साल है। गत वर्ष भी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। उन्होंने कहा कि छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए इस किस्म के कार्यक्रम लगातार किए जाएंगे। कार्य्रक्रम का संचालन एसोसियेशन के महामंत्री जगजीत कुकरेजा और भाजपा मसूरी मंडल महामंत्री कुशाल राणा ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में व्यापार संघ कोषाध्यक्ष नागेंद्र उनियाल, अतुल अग्रवाल, निमेष, एमपीजी कालेज छात्रसंघ अध्यक्ष मोहन साही समेत नगर के गणमान्य लोगों ने शिरक्त की।

Spread the love