गणेश महोत्सव का शुभारंभ

उत्तराखंड मसूरी

मसूरी। गणेश उत्सव सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित गणेश महोत्सव का शुभारंभ श्री सनातन धर्म मंदिर में भगवान गणेश की मूर्ति स्थापना के साथ हो गया। मूर्ति स्थापना से पहले घंटाघर से लंढौर बाजार होते हुए श्री सनातन धर्म तक गणेश प्रतिमा की ढोल ढमाकों के साथ शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
गणेश उत्सव सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित गणेश उत्सव श्री सनातन धर्म मंदिर में मुख्य पुजारी सुनील नौटियाल ने पूजा करने के बाद भगवान गणेश की मूर्ति गणपति बप्पा मोरिया के उदघोष के साथ स्थापित की। वहीं रात्रि आठ बजे से भजन संध्या का आयोजन किया गया। गणेश उत्सव सेवा समिति के अध्यक्ष अरूण वर्मा ने बताया कि मंदिर में 14 सितंबर तक गणेश उत्सव मनाया जायेगा व 15 सितंबर को गणपति बप्पा की शोभा यात्रा के साथ विदाई होगी व उनकी मूर्ति को पूरे धार्मिक परंपराओं के साथ यमुना नदी में ले जाकर विसर्जित किया जायेगा। वहीं 13 सितंबर को प्रातःपूजन व रात्रि को भजन संध्या आयोजित की जायेगी, 14 सितंबर को भजन संध्या सांय पांच बजे शुरू होगी जिसमें शिव उपासना जागरण पार्टी को आमंत्रित किया गया है भजन संध्या के बाद भंडारे का आयोजन किया जायेगा। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष अरूण वर्मा, महामंत्री संदीप कन्नौजिया, कोषाध्यक्ष अनुज गोयल सहित श्रद्धालु मौजूद रहे।

Spread the love