मसूरी। नगर पालिका सभागार में कुलड़ी क्षेत्र में सीवर बहने व बंद होने पर नायब तहसीलदार की अध्यक्षता में बैठक की गई। जिसमें जल संस्थान, जल निगम, होटल एसोसिएशन, नगर पालिका, लोक निर्माण विभाग विद्युत विभाग अधिकारियों सहित जनप्रतिधि मौजूद रहे।
बैठक में अवगत कराया गया कि कुलड़ी क्षेत्र में तिलक रोड व होटल ड्राइव इन क्षेत्र में सीवर बहने व सीवर लाइन बंद होने की समस्या से आम जनता परेशान है जिस पर जिलाधिकारी के जनता दरबार में समस्या को उठाया गया था जिस पर जिलाधिकारी ने इस समस्या के समाधान के लिए एसडीएम की अध्यक्षता में संबंधित विभागों की बैठक कर समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए गये थे। इसी संबंध में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जल संस्थान के सहायक अभियंता टीएस पंवार ने अवगत कराया कि यह कार्य दिपावली के बाद किया जायेगा ताकि त्यौहारी सीजन प्रभावित न हो वहीं यह भी कहा गया कि इससे रोड खोदने के कारण समस्या हो सकती है वहीं रोड बंद न हो इस पर चर्चा की गई। इसके लिए रोड चलती रहे। इस मौके पर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी, जल संस्थान के अधिशासी अभियंता अमित कुमार, लोनिवि के सहायक अभियंता राजेदं्र पाल, विद्युत विभाग के एसडीओ पंकज थपलियाल, व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल, होटल एसोसिएशन के सचिव अजय भार्गव, व्यापार संघ सचिव जगजीत कुकरेजा, सहित पुलिस, बीएसएनएल, व केबल कंपनियों के सदस्य मौजूद रहे।