राजकीय प्राथमिक विधालय बार्लोगंज मसूरी में उल्लास से मना क्रिसमस

मनोरंजन मसूरी शिक्षा

पूर्व बेला पर बच्चों को बांटे उपहार, प्रभु ईशु की जीवनी पर बच्चों ने बनाए आकर्षक पोस्टर, सुभागा देवी नैथानी मेमोरियल ट्रस्ट ने किया पुरस्कृत
मसूरी
नगर में क्रिसमस के त्यौहार की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। क्रिसमस की पूर्व बेला पर राजकीय प्राथमिक विधालय बार्लोगंज में सुभागा देवी नैथानी मेमोरियल ट्रस्ट की और से स्कूली बच्चों के बीच क्रिसमस पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में कक्षा 1 से पांच तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया। बच्चों को प्रथम,द्वितीय और तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया।
साथ ही सभी बच्चों को क्रिसमस के उपहार दिए गए। और केक काटा गया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम प्रवीण राणा कक्षा पांच, दूसरे स्थान पर रोहित कक्षा 4, तीसरे स्थान पर तनिष्क कक्षा पांच का छात्र रहा।
सुभागा देवी नैथानी मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता और क्रिसमस के पूर्व बेला पर ट्रस्ट की अध्यक्षा विजयलक्ष्मी काला ने कहा कि ट्रस्ट पिछले कई दशकों से समाज में जरूरतमंदों की सहायता करता आ रहा है। साथ ही स्कूलों में बच्चों को ड्रेस, स्टेशनरी इत्यादि वितरित करता है। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि शिक्षाविद् प्रीति मल्होत्रा, मधु मल्होत्रा ने बच्चों को पुरस्कृत किए। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों में क्रिसमस का त्यौहार को लेकर उत्सुकता रहती है। और बच्चें सेंटाक्लाॅज से गिफ्ट का इंतजार करते है। सुभागा देवी नैथानी मेमोरियल ट्रस्ट यह आयोजन किया। इसकी मुक्तकंठ से प्रशंसा की जानी चाहिए। इस मौके पर भाजपा नेत्री पुष्पा पडियार, चंद्रकला सयाना, शिक्षिका विजयलक्ष्मी, ़ऋचा गोयल, कविता भंडारी के अलावा सुशीला कोहली, मंजु रावत, संगीता रावत आदि मौजूद थे।

 

Spread the love