राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने विजय दशमी उत्सव मनाया, भारत को विश्वगुरू बनाने का संकल्प लिया

मसूरी

मसूरी। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने शताब्दी वर्ष व विजय दशमी उत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि संघ अपने को आगे बढाने के लिए नहीं बल्कि देश व समाज को आगे बढाने के लिए कार्य कर रहा है ताकि भारत विश्व गुरू बन सके इसका संकल्प लिया।
कुलड़ी स्थित पार्किग में आयोजित विजय दशमी उत्सव का शुभारंभ आरएसएस प्रार्थना, शस्त्र पूजन व ध्वज वंदना के साथ शुरू किया गया। इस मौके पर मुख्य वक्ता आरएसएस के राष्ट्रीय सह सेवक राज कुमार ने कहा कि संघ की स्थापना के सौ वर्ष पूरे हो गये है जिसका शुभारंभ डा. केशव हेडगेवार ने विजय दशमी पर 27 सितंबर 1925 को स्थापना की थी। यह उत्सव संघ के लिए विशेष है, जिसमंे संघ के अनुवाशिक संगठन अपने अपने क्षेत्र में सेवा का कार्य कर रहे हैं व देश में सामाजिक व सांस्कृतिक चेतना का निर्माण का कार्य संघ के श्रेष्ठ मनीषियों के मार्ग दर्शन में कर रहे हैंै। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सोहम हिमालयन संग्रहालय के अध्यक्ष समीर शुक्ला ने राष्ट्रभक्तों का स्वागत करते हुए कहा कि आज राष्ट्र करवट ले रहा है व संघ नये कलेवर के साथ समाज की सेवा कर रहा है। उन्होंने कहा कि संघ अनुशासन व राष्ट्रधर्म को चुपचाप निभाने के लिए जाना जाता है वहीं सनातन के प्रवाह व राष्ट्र को पुष्ट करने व हिंदुत्व को सुदृढ करने का निस्वार्थ कार्य संघ कर रहा है। भारत ने अब मन की बात करना शुरू कर दिया है व दुनिया के दस मुख वाले रावणों की चुनौतियों के बिना डर के संघ मुकाबला कर रहा है। उन्होंने कहा कि छांेटी छोटी सीमाओं को छोड कर बडी सीमा के बारे में सोचे व चुनौतियों का सामना करें। इस मौके पर संघ के महानगर कार्यवाहक मनोज रयाल ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ शताब्दी वर्ष में संघ समाज के विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से जा रहा है जिसमें पहला कार्य विजय दशमी पर्व है। संघ के सौ वर्ष के कार्य को समझे व संघ ने समाज से जो पांच परिवर्तन की अपेक्षा की है उसे करे जिसमें पहले अपने को ठीक करें, फिर परिवार को ठीक करें व उसके बाद समाज को ठीक करना है व सामाजिक समरसता, पर्यावरणा, नागरिक कर्तव्य इन सभी को लेेकर समाज के बीच विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर वर्ष भर जायेगा। पूरे देश व गांवों में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल, पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी, पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, कुशाल सिंह राणा, विजय बिंदवाल, सुमन नौटियाल, आरपी कोठारी, धु्र्रव, भारत, धनंजय, विजय बिंदवाल, जगजीत कुकरेजा, गुडमोहन राणा, अरविंद सेमवाल, प्रदीप सिगरोहा, जगदीश भटट, अनिल गोयल, वीरेंद्र रावत, मुकेश धनाई, सहित बड़ी संख्या में संघ के स्वयं सेवक मौजूद रहे।

Spread the love