सर जार्ज एवरेस्ट में राजस एअरो स्पोर्टस की मनमानी को लेकर जबरदस्त प्रदर्शन, न्यायालय के आदेश को भी दिखाया जा रहा ठेंगा

मसूरी

मसूरी। जार्ज एवरेस्ट संघर्ष समिति के तत्वाधान में राजस एअरो स्पोर्टस कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन किया गया व गांधी चैक पर पुतला दहन किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने आरोप लगाये कि प्रशासन, पुलिस व नगर पालिका हाई कोर्ट के जनहित में आये आदेश का पालन कराने में असमर्थ रही है, लेकिन इस लडाई को पुनः हाईकोर्ट ले जाया जायेगा व सभी को पार्टी बनाया जायेगा।
जार्ज एवरेस्ट संघर्ष समिति के नेतृत्व में शहीद भगत सिंह चैक से गांधी चैक तक राजस कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन किया गया व गांधी चैक पर पुतला दहन किया गया। इस मौके पर युवा नेता सुशांत बोहरा ने कहा कि मसूरी के नागरिकों को सडकों पर उतरना पड़ रहा है जो कार्य प्रशासन, पुलिस को करना था, विधायक मंत्री को करना था वह युवाओं को करना पड़ रहा है, हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी जार्ज एवरेस्ट में टिकट लिया जा रहा है लेकिन हाई कोर्ट के आदेशों का उलंघन किया जा रहा है, अगर नहीं माने तो मुख्यमंत्री व मंत्री का घेराव करेंगे। पालिका सभासद विशाल खरोला, प्रकाश राणा, मौ. सोएब, जगपाल गुसांई ने भी इस संबंध में कडा रूख अपनाया व कहा कि अगर राजस एअरो सपोर्टस नहीं माना तो पुनः हाई कोर्ट में वन विभाग, नगर पालिका, प्रशासन व पुलिस को पार्टी बनायेंगे वहीं मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जायेगा। इस मौके पर असलम खान, देवी गोदियाल, संजय टम्टा, भगत सिंह, अभय शर्मा, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Spread the love