देहरादून/मसूरी
उत्तराखंड में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। जगह-जगह सड़कें टूट गई है। वही मैदानी इलाको में जलभराव से लोग परेशान है। आसमान से बरस रही आफत की बारिश ने कहर बरपा दिया है। प्रदेशभर में हो रही बारिश से यातायात पर प्रतिकूल प्रभाव दिखाई दिया। इधर पहाड़ों की रानी में मसूरी लगातार बारिश से जहां जन जीवन प्रभावित हो रहा है। वही बारिश के चलते मसूरी-देहरादून मार्ग पर कई जगह बुल्डर और मलबा गिरने से यातायात बाधित हुआ है। कमोेवेश यही स्थिति देहरादून से लेकर बद्रीनाथ और गंगोत्री-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग की बनी हुई है।
मसूरी में तिलक रोड पर होटल सम्राट के पास पुश्ता गिर गया। जिससे संपर्क मार्ग पर आवाजाही ठप हो गई। बरसात के चलते विभिन्न क्षेत्रों में नाले बंद होने से बारिश का पानी सड़कों पर बह रहा है। जिससे आवागमन में दिक्कतें पेश आयी। शहर के मुख्य चैराहे पिक्चर पैलेस भगत सिंह चैक का यहीं हाल है यहां पर भारी बारिश होने से नगर पालिका मार्ग व लंढौर मार्ग से बारिश को पानी नदी की तरह बहता है जिससे लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं कोल्हूखेत में लगातार आ रहे मलवे को जेसीबी लगाकर रोड को साफ किया जा रहा है।