मसूरी:
मसूरी वन प्रभाग की भद्रीगाड रेंज द्वारा बच्चो में वन संपदा एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के लिए विंटर कार्निवाल शुरू किया गया है, जिसका शुभारंभ आज मसूरी वन प्रभाग की डी एफ ओ श्रीमती कहकशा नसीम एवं उत्तराखंड की जानी मानी लोक गायिका माधुरी बड़थ्वाल द्वारा किया गया ।
यह विंटर कार्निवाल 1 दिसंबर से 7 दिसंबर तक चलेगा। इस कार्निवाल में स्कूली बच्चे, पर्यावरण प्रेमी एवं स्कूल कॉलेज भाग ले रहे है । मसूरी की भाद्रीगाड रेंज की वन क्षेत्राधिकारी कु मेधावी कीर्ति ने बताया की पर्यावरण के प्रति जागरूकता एवं वनसंपदा के जिम्मेदारी को बच्चो तक पहुंचाने के लिए ये नवीन पहल की गई है । उन्होंने बताया कि इस विंटर कार्निवाल के लिए खास जगहों को चुना है जिसमे सेंदुल गांव, निर्वाणवन एवं पत्थरखोल प्रमुख है । इन तीनों स्थानों में पर्यटन के लिए बहुत संभावनाएं है और भद्रीगाड़ रेंज के वन कर्मचारी गांव वालो के साथ मिलकर इन सभी जगह के विकास के लिए कार्य कर रहे है एवम क्षेत्र के लोगो को जिम्मेदार पर्यटन के प्रति जागरूक कर रहे हैं ।
मसूरी वन प्रभाग की डी एफ ओ श्रीमती कहकांशा नसीम ने बताया कि इस कार्निवाल में क्लोरोफिल पेंटिंग, वन में योग, जंगल में भ्रमण, और जंगली पेड़ो की उम्र जानने की पद्धति मो फस के बारे में भी प्रतिभागियों को बताया जाएगा ।
इस अवसर पर माधुरी वर्थवाल उत्तराखंड लोक गायिका, कहकशा नसीम, डीएफओ मसूरी, सुभाष चंद्र वर्मा, एसडीओ मसूरी, मेधावी कीर्ति वन क्षेत्राधिकारी भद्रीगाड, आनंद सिंह कंडारी , सुरेश चंद , सरदार सिंह, सुंदर सिंह पंवार , अर्जुन कंडारी उपस्थित रहे ।