मसूरी
शराब से दूर रहने का मार्ग विश्व को प्रशस्त करने वाली संस्था एल्कोहोलिक्स एनाॅनिमस् एवं आॅल अनाॅन संस्था की तीन दिवसीय गोष्ठी के मौके पर अवगत कराया गया कि संस्था बिना किसी से पैसा लिए शराब से पीड़ित परिवारों व शराब पीने वालों को छुटकारा देने के साथ उनके खुशहाल जीवन स्तर को सुधारने का कार्य व सहयोग करती है।
एक होटल के सभागार में पत्रकारों से आॅनलाइन बातचीत में संस्था के राष्ट्रीय ट्रस्टी पंजाब व हरियाणा के रिटायर न्यायाधीश राजीव भल्ला ने बताया कि शराब का आदि होना एक जानलेवा बीमारी है। जिससे स्वयं तो वह परेशान रहता ही है साथ ही उसका पूरा परिवार परेशान रहता है घरों में अशांति का माहौल रहता है। उन्होंने कहा कि यह संस्था करीब 183 देशों में कार्य करती है, तथा शराब से मुक्ति दिलाने में निःशुल्क सहयोग करती है। संस्था किसी को अस्पताल में भर्ती नहीं कराती न कोई दवा आदि देती है लेकिन वह प्रयास करती है कि उन्हें समाज की मुख्य धारा में लाया जाय ऐसे लोगों की पहचान गोपनीय रखी जाती है। उन्होेने बताया कि संस्था में शराब पीने वाले जिन्होेंने छोड दी व शराब न पीने वाले होते हैं। उन्होंने कहा कि संस्था में देश के बडे़ से बडे़ चिकित्सक, सर्जन, कोर्पोरेटर, अभिनेता, आदि होते हैं। जो पहले शराब पीते थे और आज वह संस्था से जुड कर शराब से पीड़ित लोगों की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने उत्तराखंड में शराब के बढते प्रचलन पर कहा कि अगर संस्था को अच्छा सहयोग मिलेगा तो वह निश्चित ही यहां भी कार्य करेंगे इसमें स्थानीय स्तर पर सहयोग जरूरी है। संस्था चाहती है कि छोटे छोटे क्षेत्रों में संस्था कार्य करे व वहां के परिवारों को इस बीमारी से बचाये। इस मौके पर संस्था के सदस्य ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि यह विश्व व्यापी संस्था है तथा उनकी मदद करती है जो शराब से बचना चाहते हैं। वल्र्ड हैल्थ आॅर्गनाइजेशन, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन, और ब्रिटिश मेडिकल काउंसिल ने इसे एक बीमारी के रूप में मान्यता दी है। संस्था पूरे विश्व में संस्था ने करीब 30 लाख लोगों व भारत में करीब 40 हजार लोगों को शराब पीने की बीमारी से बचाया है। संस्था ऐसे लोगों के साथ मीटिंग करती है उनके अनुभव को बांटती हैं व उसको शराब से दूर कर जीवन में खुशहाली लाने का कार्य करती है। यह किसी वर्ग धर्म, जाति, से नहीं जुड़ती व सभी के लिए कार्य करती है। हर धर्म के लोग संस्था में आते हैं। अगर किसी को भी संस्था से मदद चाहिए तो वह हैल्प लाइन नंबर 8979734417 देहरादून, 9319935556 दिल्ली व 9022771011 राष्ट्रहय है किसी भी नंबर पर संपर्क करने पर संस्था तत्काल सेवा करने को तत्पर रहती है। इस मौके पर आॅल अनाॅन संस्था से जुड़ी महिला ने बताया कि संस्था बारह बिंदुओं पर कार्य करती है और एक खुशहाली जीवन देने का प्रयास करती है। संस्था प्रोत्साहन नहीं बल्कि आकर्षण के आधार पर कार्य करती है। उन्होंने अपने जीवन का संस्मरण सुनाने पर कहा कि उनका परिवार शराब से परेशान था, पूरा परिवार परेशान था व पैसा भी समाप्त हो गया था जब उन्हें इस संस्था के बारे में पता लगा तो वहां गई तो पता लगा कि यह पारिवारिक बीमारी है। एक के शराब पीने से सभी परेशान रहते हैं। उन्होंने संस्था में जाना शुरू किया व तो उन्होंने परिवार को अपना योगदान देना शुरू किया व बच्चों को भी संस्था में ले गई, यहां पर कोई पैसा नहीं लिया जाता तो राहत मिली व लगातार यहां आना शुरू किया व आज मेरा परिवार खुश एवं खुशहाल है। यहां पहचान छिपायी जाती है जो सबसे बड़ा कार्य है। उन्होंने कहा कि अगर किसी को अल अनाॅन से मदद चाहिए तो हैल्प लाइन नंबर 8957342677, 9415776414, 9628208984 पर संपर्क कर सकते हैं। संस्था तत्काल उनकी मदद के लिए आ जायेगी।