मसूरी
नगर पालिका अध्यक्ष, एसडीएम, अधिशासी अधिकारी ने वेंडर जोने बनाने के लिए टिहरी बस स्टैण्ड सहित विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस वेंडर जोने में उन लोगों को एक छत के नीचे स्थान दिया जायेगा जो मसूरी के आउटर क्षेत्र में अपना रोजगार चला रहे हैं।
निरीक्षण के दौरान नगर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि नगर पालिका व प्रशासन ने विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया कि कहां पर वेंडर जोन बनाया जा सके। ताकि मसूरी के आउटर में अपना रोजगार चला रहे है उनके लिए स्थान तलाशा जा रहा है इससे पहले सभी को चिन्हित किया जायेगा व एक छत के नीचे इन्हें बसाया जायेगा ताकि मसूरी की सुंदरता प्रभावित न हो। इसके लिए एक पालिशी बनायी जायेगी उसी के आधार पर इन्हें स्थान दिया जायेगा। उन्होंने कहाकि यह भी मसूरी के नागरिक है जो किसी तरह अपने परिवार का पोषण कर रहे है। वहीं यह भी पालिशी बनायी जायेगी कि इसके बाद कहीं भी अतिक्रमण न हो। मौके पर मौजूद एसडीएम नरेश चंद्र दुर्गापाल ने कहा कि मसूरी के सौदर्यीकरण योजना के तहत मसूरी में विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण कर अपना रोजगार चला रहे लोगों के लिए वेंडर जोन बनाया जाना है। इसका निरीक्षण पालिका के साथ किया जा रहा है जिसमें तीन चार स्थान ऐसे है जहां पर इनको विस्थापित किया जा सकता है। जिसमें एक तरह के डिजाइन किए वेडर जोन बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि आज तक मसूरी में वेंडिग जोन न होने से जिसकी जहां मर्जी वहां बैठ रहा था अब जब वेंडिंग जोन बन जायेगा तो वहां पर जिनका पालिका ने चिन्हीकरण किया है, उन्हें स्थान दिया जायेगा बाकी लोगों को हटाया जायेगा। निरीक्षण के दौरान पालिका अधिशासी अधिकारी यूडी तिवाड़ी, पालिका कार्यालय अघीक्षक महावीर राणा, नगर अभियंता रमेश बिष्ट आदि भी मौजूद रहे।