मसूरी
तिलक लाइब्रेरी कुलड़ी स्थित अवस्थी पैथ लैब में न्यूरो सर्जन डा. राहुल अवस्थी ने मस्तिष्क रोगियों सहित अन्य रोगों का निःशुल्क परीक्षण किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने शिविर का लाभ उठाया।
न्यूरो सर्जन डा. राहुल अवस्थी ने शिविर में 90 रोगियों का परीक्षण किया। जिसमें उन्होंने मस्तिष्क में ट्यूमर, सर्वाइकल स्पाॅडिलाइटिस, सिर की चोट, पीठ में दर्द, मिर्गी, पक्षघात, चलने में लड़खडाना, शरीर में सुन्नपन व झनझनाहट, सहित रीढ़ की हडडी के रोग जिसमें हाथ और पैरों में कंपन, कमर और गर्दन दर्द, नसों में दर्द, रीढ की हडडी में टयूमर, व टीबी, शरीरिक अंगों में कमजोरी आदि रोगों का परीक्षण किया। इस मौके पर डा, राहुल अवस्थी ने बताया कि पहाड़ों पर मेहनत का कार्य अधिक होने के साथ ही चढ़ाई उतराई अधिक होती है जिस कारण रीढ़ व पैरों में दर्द की समस्याएं अक्सर होती रहती है। उन्होंने कहा कि यहां पर यातायात की सुविधाएं भी कम होने से लोगों को भारी सामान उठाकर चलना पड़ता है वहीं मकान उपर नीचे होते हैं जिस पर सामान ले जाना परेशानी का कारण बनता है। मसूरी में लोगों ने बताया कि यहां पर पानी की समस्या अधिक होने से लोगों को पानी ढोकर ले जाना पड़ता है जिससे इस तरह के रोग बढ रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जिन लोगों के रोग गंभीर हैं उनका उपचार आषुष्मान से उनके अस्पताल में निःशुल्क किया जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि हालांकि यहां पर न्यूरो संबंधी रोगियों का परीक्षण किया जाना था लेकिन अन्य रोगों के रोगी भी आये जिन्हें सही सलाह दी गई कि उनको सरकारी अस्पताल में कहां जाना चाहिए ताकि उपचार हो सके। उन्होंने कहा कि मसूरी में न्यूरो से सबंधी रोगी अधिक होने के कारण उन्होंने निर्णय लिया कि वह हर सप्ताह रविवार को यहंा निःशुल्क शिविर लगायेंगे। इस मौके पर अस्पताल के प्रबंधक चमन सिंह, एचआर मंुतजिर रमजान, फेकल्टी प्रबंधक गोविंद, टेक्नीशियन अनिल व मधु खंडूरी आदि मौजूद रहे।