वाद विवाद प्रतियोगिता में सेट जोसफ अकादमी व बसंत वैली स्कूल दिल्ली ने बाजी मारी

उत्तराखंड देहरादून मसूरी शिक्षा

मसूरी

सेंट जाॅर्ज काॅलेज मसूरी में 44वीं ब्रदर जेजी मास्टरसन सिल्वर मेडल व 46 वीं ब्रदर सीजे बर्गिन गोल्ड मेडल वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें देश के विभिन्न विद्यालयों ने भाग लिया। जूनियर वर्ग में मास्टरसन सिल्वर वाद विवाद प्रतियोगिता में दिल्ली की वसंत वैली स्कूल विजेता रही। जबकि सीजे बर्गिन सीनियर गोल्ड मेंडल वाद विवाद प्रतियोगिता में सेंट जोसफ अकादमी विजेता घोषित की गईं।
प्रतियोगिता में तीन चरणों की कठिन प्रतिस्पर्धा के बाद अधिकतम अंक पाने वाले वसंत वेली स्कूल दिल्ली व सेंट जोसेफ काॅनवेंट स्कूल कोटद्वार के मध्य फाइनल मुकाबला हुआ। वाद-विवाद दिस हाउस वुड अलाउ फस्र्ट टाइम आॅफेन्डरस् विद द कन्सेन्ट आॅफ द विक्टिम पे कम्पनसेशन टु दैम इन प्लेस आॅफ प्रिज़नरस् सैंटैन्सड् विषय पर आयोजित की गई। जिसमें वसंत वेली स्कूल दिल्ली को विजेता व सेंट जोसेफ काॅनवेंट स्कूल कोटद्वार को उपविजेता घोषित किया गया। मास्टरसन प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ वक्ता अमाइरा खेर को सिल्वर मेडल प्रदान किया गया। काव्या मुखर्जी साह प्रतियोगिता की मोस्ट प्रोमिसिंग स्पीकर घोषित की गई। सीनियर वर्ग के लिए आयोजित ब्रदर सीजे बर्गिन गोल्ड मेडल डिबेट प्रतियोगिता के पहले, दूसरे व तीसरे चरण की कठिन प्रतिस्पर्धा के बाद पहले सेमी-फाइनल में यूनिसन वल्र्ड स्कूल देहरादून व राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री काॅलेज देहरादून व दूसरे सेमी-फाइनल में स्कूल सेंट जाॅर्ज काॅलेज की ‘ए’ टीम व सेंट जोसेफ अकेडमी देहरादून के प्रतिभागियों ने तर्क-वितर्क प्रस्तुत किए। वाद-विवाद का विषय था दिस हाउस रिग्रेटस द ग्लैमराइजेशन आॅफ स्टार्ट अप कल्चर दैट एंकरेजिस पीपल टू स्टार्ट देयर ओन कंपनीस रादर दैन परस्यू टैªडिशनल करियर पाथस।् निर्णयानुसार अंतिम मुकाबला सेंट जोसेफ अकेडमी देहरादून व यूनिसन वल्र्ड स्कूल देहरादून के मध्य हुआ। वाद-विवाद का विषय था-‘दिस हाउस बिलिवस् दैट द फेमिनिस्ट मूवमेंट शुड एक्टिवली फाइट टू लिबरेट मैन फ्रोम देयर प्रिसक्राइब्ड जेंडर रोलस्। प्रतियोगिता में सेंट जोसेफ अकेडमी देहरादून को विजेता घोषित किया। गया। सर्वश्रेष्ठ वक्ता सेंट जोसेफ अकेडमी देहरादून के आदित्य सेमवाल रहे, जिन्हें गोल्ड मेडल से विभूषित किया गया। इसी विद्यालय की इरा गायत्री झा प्रतियोगिता की मोस्ट प्रोमिसिंग स्पीकर घोषित की गई। दूसरे स्थान पर यूनिसन वल्र्ड स्कूल देहरादून रहा। जिन्हें उपविजेता घोषित किया गया। वाद-विवाद प्रतियोगिता के निर्णायकों में राहुल पंत, अरनव शर्मा, जोयजयंति, ऋषि मोहन सनवाल, देबारति घोष, ओपी मनोचा, अरूण श्रीवास्तव, सारिका पंछी और डा. मनोज गोरकेला थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर सचिव सूचना प्रौद्योगिकी व स्वास्थ्य उत्तराखंड, डा आशीष श्रीवास्तव रहे। उन्होंने छात्रों के तर्क-वितर्क प्रस्तुति की भूरि-भूरि प्रशंसा की। सर्वोच्च न्यायालय में उत्तराखंड के उप महाधिवक्ता डा. मनोज गोरकेला कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे और उन्होंने ब्रदर सीजे बर्गिन गोल्ड मेडल डिबेट प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका भी निभाई। सेंट जाॅर्ज काॅलेज के प्रधानाचार्य ब्रदर जोसफ एम जोसफ, उप-प्रधानाचार्य ब्रदर शाजू थाॅमस, सीनियर काॅर्डिनेटर पीडी जायसवाल व अंग्रेजी की वरिष्ठ अध्यापिका स्टाॅर्मी हज़ारिका व पल्लवी गोयल के दिशा-निर्देशन में इस प्रतियोगिता का भव्य आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इसमें वसंत वैली स्कूल नई दिल्ली, माउंट सेंट मेरी स्कूल नई दिल्ली, सेंट जोसेफ काॅनवेंट स्कूल कोटद्वार, द दून स्कूल देहरादून, वेलहम गल्र्स स्कूल देहरादून, राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री काॅलेज देहरादून, सेंट जोसेफ अकेडमी देहरादून, सेंट जूड्स स्कूल देहरादून, यूनिसन वल्र्ड स्कूल देहरादून, द आर्यन स्कूल देहरादून, वाइनबर्ग एलन स्कूल मसूरी व मेज़बान स्कूल सेंट जाॅर्ज काॅलेज की ‘ए’ और ‘बी’ टीमों के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

Spread the love