रन फाॅर द नेशन दौड में सेंट लारेंस का दबदबा रहा

खेल मसूरी
  1. मसूरी। स्वाधीनता दिवस की पूर्व बेला पर नगरपालिका परिषद, रोटरी क्लब एवं मसूरी खेल एवं सांस्कृतिक समिति के तत्वाधान में रन फाॅर द नेशन क्रासकंट्री में सेंट लारेंस स्कूल के धावकों का दबदबा रहा।

क्रासकंट्री का उद्घाटनं बतौर मुख्य अतिथि डीआरडीओ, आईटीएम के निदेशक श्रीधर ए कुटटी व विशिष्ट अतिथि पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि डीआरडीओ, आईटीएम के निदेशक श्रीधर ए कुटटी ने कहा कि पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव चल रहा है। जिसके तहत रोटरी क्लब एवं मसूरी खेल एंव सांस्कृतिक समिति ने नगर पालिका एवं आईटीएम के सहयोग से इस दौड़ का आयोजन किया जिसमें धावकों ने उत्साह के साथ भाग लिया। इससे देश की एकता को बल मिलेगा। उन्होंने इस मौके पर सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। प्रतियोगिता के अंडर 10 बालक वर्ग में सुमित प्रथम, मोहित द्वितीय, अभय, तृतीय, सागर चतुर्थ सभी सेंट लारेंस, अमन सेमवाल सेंटक्लेयर्स पंचम व लक्की सनातन धर्म छठवें स्थान पर रहे, बालिका में सुष्मिता सेंट लारेंस प्रथम, अराध्या सेंट क्लेयर्स द्वितीय व अंशिका सेंट क्लेयर्स स्कूल, वर्षा चतुर्थ सेंट लारेंस, राधिका पंचम सेंट लारेंस व मदीहा सनातन छठवें स्थान पर रहे। अंडर 14 बालक में आयुष सेंट क्लेयर्स प्रथम, अंकित जोशी सेंट क्लेयर्स द्वितीय व चैतन्य जैन वाइनबर्ग एलन स्कूल तृतीय, सौरभ निर्मला, चतुर्थ, अनुज निर्मला पंचम व रिषित वाइनबर्ग छटवें स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में रिया सेंट लारेंस प्रथम, सोनिया निर्मला द्वितीय, प्रियंका सनातन तृतीय, ऋषिका राउमा किताबघर चतुर्थ, गुड़िया सेंट लारेंस पंचम व ऋषिका निर्मला छठवें स्थान पर रही। अंडर 17 बालक वर्ग में अखिलेश पंवार सेंट क्लेयर्स प्रथम, राजन कैरवाण निर्मला द्वितीय, रोहित निर्मला तृतीय, हर्ष वाइनबर्ग चतुर्थ, रौनक हैंपटन कोर्ट पंचम व अनूप सेंट लारेंस छठवें स्थान पर रहे, बालिका वर्ग में खुशी मसूरी गल्र्स प्रथम, वंशिका निर्मला द्वितीय, हिरन्या वाइनबर्ग तृतीय, कल्पना सेंट लारेंस चतुर्थ ज्योति निर्मला पंचम व वृंदा वाइनबर्ग छठवे स्थान पर रही। अंडर 19 सीनियर बालक में राहुल सेंट लारेंस प्रथम, मनीष शिशु मंदिर द्वितीय, आयुष निर्मला तृतीय, अरिहंत वाइनबर्ग चतुर्थ, हिमांशु संस्कृत महाविद्यालय पंचम व प्रियांशु संस्कृत विद्यालय छठवें स्थान पर रहे। बालिका में सीमा सेंट लारेंस प्रथम, ज्योति सेंटलारेंस द्वितीय, रवीना सनातन तृतीय, शिखा सेंट लारेंस चतुर्थ, वैजंती मसूरी गल्र्स पंचम व सोहा वाइनबर्ग छठवें स्थान पर रही। अंत मे विजेताओं को पुरूस्कार वितरित किए गये। इस मौके पर रोटरी अध्यक्ष रिटा. आईजी मनोरंजन त्रिपाठी, सभासद दर्शन रावत, प्रताप पंवार, जसोदा शर्मा, पूर्व उपाध्यक्ष छावनी महेश चंद, व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल, पूर्व सभासद छावनी पुष्पा पडियार, अजय मार्क, खेल एवं सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष सुरेंद राणा, महासचिव सेमुअल चंद्र, घनश्याम आर्य, कविता नेगी, शैलेंद बिष्ट, चंपा, परविंद रावत, अरविंद सोनकर, मोहन नेगी, सुनील पंवार, नरेंद्र कुमार, अर्जुन कैंतुरा, सुविज्ञ सब्बरवाल, संजय अग्रवाल, दीपक गुप्ता, अर्जुन कैंतुरा, मनमोहन कर्णवाल, शैलेंद्र कर्णवाल, नुपूर कैंतुरा, नरेद्र पडियार आदि मौजूद रहे।

Spread the love