हरिद्वार की एक उभरती हुई गायिका ,social worker & Youtuber अनन्या भटनागर, जिनको अनुराधा पौडवाल का आशीर्वाद प्राप्त है,और साथ ही विश्व की प्रथम महिला तबला वादक अनुराधा पाल जी के एस एम जे एन पीजी कॉलेज में उनके कॉन्सर्ट के दौरान भी उनके समक्ष गाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। Max Yougest Music Judge रह चुकी हैं, दो बार उत्तराखंड को गायन में Government of India, गंगा उत्सव और नदी उत्सव में दिल्ली में represent भी कर चुकी हैं और साथ ही उनका interview आकाशवाणी रेडियो स्टेशन देहरादून में दो बार प्रसारित भी हो चुका है। उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डाॅ धन सिंह रावत द्वारा ईट राइट मेले में गायन एवं नृत्य नाटिका के लिए इनको देहरादून एवं हरिद्वार में दो बार सम्मानित किया गया। भूतपूर्व इलेक्शन कमिश्नर भारत सरकार श्री सुशील चंद्र जी एवं भूतपूर्व हरिद्वार जिलाधिकारी श्री दीपक रावत जी द्वारा भी इनको मतदाता जागरूकता के लिए सम्मानित किया जा चुका है।अभी हाल ही में इनका विस्तृत साक्षात्कार साहित्यिक पत्रिका चेतना पथ में भी प्रकाशित हुआ है।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2022 में एंजेल्स अकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में समाज सेवा एवं कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए इनको सम्मानित किया गया। उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन के आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में भी इन्होंने अपना गायन एवं नृत्य नाटिका कोरियोग्राफ करके प्रस्तुत करी। अनन्या भटनागर उत्तराखंड पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुक्ति (भिक्षा नहीं शिक्षा दो) जो की डीजीपी अशोक कुमार के अंतर्गत चलाई गई मुहिम में भी अपनी सेवाओं के लिए सम्मानित हो चुके हैं। हाल ही में इनको सांसद हरिद्वार डॉ रमेश पोखरियाल निशंक जी द्वारा एक कविता सोपी गई है जिसको गीत का आकार देने में यह कार्यरत हैं। महाकुंभ 2022 में भी पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी अखाड़े से इन को गायन प्रस्तुति देने का अवसर प्राप्त हुआ था। हिंदी दिवस पर इनको स्वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज से भी समानित किया गया है। और हाल ही में इनको राष्ट्रीय स्वयं सेवी संस्था राजा ह्यूमन राइट्स प्रोटेक्शन फाउंडेशन के उत्तराखंड के अध्यक्ष पद पर पदोन्नति किया गया । और इस साल कवर यात्रा के दौरान इनकी संगीत एल्बम “अब के बरस हम हरिद्वार जायेगे” भी रिलीज हुई है। इनका यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम पेज “अनन्या भटनागर” के नाम से युवाओं एवं हर वर्ग के दर्शकों में बहुत लोकप्रिय है। यह एस एम जैन पी जी कॉलेज में M A इकोनॉमिक्स की छात्रा रहीं है