उत्तराखण्ड के 37 युवा बनें भारतीय सेना में अधिकारी, देश प्रदेश सहित निरंकारी अनुयायियों में जर्बदस्त खुशी । मसूरी केवी स्कूल के विद्यार्थी रहे हैं सुमित शर्मा
मसूरी
देश की सेना को शनिवार को 341 नव सैन्य अधिकारी मिले हैं,भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में पासिंग आउट परेड के बाद देश को अनेक ऊर्जावान नव सैन्य मुख्यधारा में शामिल हो गये है , जिनमें 37 युवा उत्तराखण्ड से हैं। मसूरी निरंकारी भवन के प्रचारक संत हेमराज शर्मा के बड़े बेटे सुमित शर्मा का आईएमए से प्रशिक्षण पूर्ण कर भारतीय सेना की मुख्यधारा में बतौर नव सैन्य अधिकारी बन गये है , उनके अधिकारी बनने पर आज निरंकारी अनुयायियों में ख़ुशी की लहर दौड़ी
दुनिया के किसी भी माता पिता के लिए वह क्षण सर्वाधिक गौरवमयी होता है जब उनका बेटा आईएमएम की पासिंग आउट परेड के बाद देश की गौरवशाली सेना में सैन्य अधिकारी बनता है ।
यह गौरव इस बार देश के 341 परिवारों को मिला, जब उनके बेटे पीआपी में अंतिम पग पार कर भारत की सेना में बतौर अधिकारी शामिल हुए। जिसमें से 37 अधिकारी उत्तराखण्ड के युवा बने । आज कुल 425 जेंटलमैंन कैडेट्स देश विदेश की सेवा में बतौर अफसर बनें। अर्थात 341 भारतीय सेना में तथा 84 अफसर दूसरे देशों के सैन्य अधिकारी बनें ।
लेफ्टिनेंट सुमित शर्मा के खून और संस्कार में ही देशभक्ति और मानव सेवा बसी है । उनके पिता हेमराज शर्मा भी एक सैनिक रहे हैं । उन्होंने बतौर प्रशिक्षक आईटीबीपी में 24 साल सेवा की है । मूल रूप से खूबसूरत पहाड़ी प्रदेश शिमला की माटी में एक साधारण किसान परिवार में जन्में हेमराज शर्मा ने अधिकाॅश सैन्य सेवायें उत्तराखण्ड की में रहकर की हैं । उनके बेटे और अब लेफ्टिनेंट सुमित ने भी मसूरी केवी स्कूल से 12 वीं तक की शिक्षा ग्रहण की । जिसके बाद 3 साल एनडीए तथा एक वर्ष आईएमए (इंडियन मिलिट्री एकेडमी) देहरादून में सैन्य प्रशिक्षण लिया । जहाॅ से वे अब लेफ्टिनेंट अफसर के रूप में देश की सेवा में शामिल हो गए हैं ।
सुमित शर्मा के लेफ्टिनेंट सुमित शर्मा बनने पर यहाॅ मसूरी और देश प्रदेश में निरंकारियों में विशेष खुशी की लहर है । सन्त निरंकारी मण्डल मसूरी जोन के जौनल इंचार्ज हरभजन सिंह ने इस विशेष उपलब्धि पर शर्मा परिवार को बधाई देते हुए सदुगुरू माता जी से अरदास की है कि लेफ्टिनेंट सुमित शर्मा देश सेवा में भी ऊॅचा नाम करे। मुस्कान खत्री ने सद्गुरू माता जी उनकी यात्रा सुखद और सफल बनाएं की अरदास की है। सीमा अहूजा, सरबजीत सिंह, समदर्श सिंह, नवदीप जग्गी, उत्तम चंद, सविता, जितेन्द्र रीता अहूजा आदि निरंकारी संतों ने लेफ्टिनेंट सुमित शर्मा और उनके परिवार को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं ।