करंट लगने से दादा-नाती की मौत, बिजली के झूलते तार बन रहे हैं मौत का सबब

अपराध उत्तराखंड

मसूरी/थत्यूड
मसूरी से करीब 20 किलोमीटर दूर जौनपुर टिहरी गढ़वाल के अलमस गांव के पास खेत में काम कर रहे दादा और नाती की बिजली के करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से जौनपुर घाटी में मातम छा गया। लोग शोक में डूब गए। मौके पर पहुंची टिहरी पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरवाया। मृतकों में गिरीश पुंडीर पुत्र कीर्ति ंिसह और उसके दादा कुंवर ंिसह शामिल है। बताया जाता है कि ये दोनो की खेत में गए हुए थे। करीब शाम छह बजे डंडे से 11 केवी की लाइन पास से गुजर रही थी। जिससे इन्हें करंट लग गया। ग्रामीणों का आरोप है कि उर्जा निगम की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। बिजली के तार खेत के उपर झूल रहे थे। ग्रामीणों का कहना है कि पहले भी बिजली के तार झूलने की शिकायत की गई थी। इस बावत उर्जा निगम के अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में जांच की जा रही है। तकनीकि जांच के बाद ही इसमें आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Spread the love