झड़ीपानी कोल्हूखेत संपर्क मार्ग पर रोजाना हो रहे लोग चोटिल

अपराध उत्तराखंड मसूरी

मसूरी। मसूरी से वाया झड़ीपानी कोल्हूखेत संपर्क मार्ग से देहरादून जा रही एक बाइक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी जिसमें दोनों बाइक सवारों को गंभीर चोट लगी है, जिन्हें देहरादून रैफर किया गया।
मसूरी से दो युवक अपाचे बाइक नबंर यूके 07डीजी 7938 से देहरादून झड़ीपानी कोल्हूखेत संपर्क मार्ग से जा रहे थे कि कोल्हूखेत से करीब डेढ़ किमी मसूरी की ओर अचानक बाइक अनियंत्रित होकर करीब 30 मीटर गहरी खाई मे ंजा गिरी। बाइक गिरने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची व घायलों को खाई से निकाल कर देहरादून रैफर कर दिया। बताया गया कि बाइक के ब्रेक फेल हो गये थे व तेज ढलान होने के कारण बाइक तेजी से रोड के किनारे पेड़ से टकराई व उसके बाद खाई में जा गिरी। जिसमें दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें पुलिस कर्मी यशपाल रावत, रवीद्र व पवन ने स्थानीय लोगों की मदद से खाई से निकाला। घायलों में इरफान अरोड़ा 25 वर्ष पुत्र डेविड अरोड़ा निवासी पुराना टिहरी बस स्टैण्ड मसूरी व दीपक 35 वर्ष पुत्र स्व देवराज निवासी निकट घंटाघर लंढौर बाजार मसूरी हैं। मालूम हो कि यह पैदल मार्ग है लेकिन इस पर वाहन व बाइकें चलती रहती हैं। लेकिन इस रोड पर पैराफीट नहीं होने से हर समय दुर्घटना का खतरा बना रहता है।

Spread the love