पुलिस ने 6.01 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया

अपराध उत्तराखंड मसूरी

मसूरी

पुलिस ने दो युवकों को 6.01 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। मसूरी पुलिस ने पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी मसूरी के दिशा निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध तथा नशे की रोकथाम के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए रूटीन चैकिंग के दौरान दो युवकों के पास से अवैध स्मैक मिली जिन्हें गिरफ्तार किया गया। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने स्तर पर अलग अलग पुलिस टीमो को गठित कर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु रवाना की थी। इसी क्रम में उनि विनय शर्मा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने रुटीन चैकिंग के दौरान दो अभियुक्तगण अभिषेक 25वर्ष पुत्र सतवीर सिंह निवासी भट्टा रोड़ बार्लोंगज मसूरी व शशांक जोशी 24 वर्ष पुत्र योगेश चन्द्र जोशी निवासी भट्टा रोड़ बार्लोंगज मसूरी को मय स्कूटी संख्या यूके 07 डीएम 5181 होण्डा डियो मे 06.01 ग्राम स्मैक’ को ले जाते हुए आकस्मिक चैकिंग मे झडीपानी टोल से कोल्हूखेत जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया। जिनके विरूद्ध अलग अलग धाराओं मुअस 42/21 धारा 8/21एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियांग पंजीकृत कर गिरफ्तार किया व न्यायालय में पेश किया गया। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि पकड़े गये आरोपी शातिर किस्म के स्मैक तस्कर है, जिनके द्वारा राजपुर तिब्बती बिल्डिंग से छर्रा नामक व्यक्ति से औने पौने दामो मे स्मैक खरीदकर लाना और मसूरी क्षेत्र में छात्रों को फुटकर दामो मे बेच कर मोटा मुनाफा कमाने की बात प्रकाश मे आयी है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए विवेचना शुरू कर दी है। उन्होने बताया कि आरोपी अभिषेक के कब्जे से 3 ग्राम व शशांक जोशी के कब्जे से 3.01 ग्राम स्मैक मिली है। पुलिस टीम में उनि विनय शर्मा, कास्टेबल शेखर व भुवनेश थे।

Spread the love