पुलिस ने अवैध वाहनों पर कार्रवाई कर 9 वाहन सीज किए

अपराध मसूरी

मसूरी

नगर में यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशपर थाना मसूरी पुलिस ने मसूरी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर व्यापक तथा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसके तहत पुलिस ने वाहनों के चालानो की कार्यवाही की गई तथा वाहन चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही हुड़दंग एवं अभद्रता करने वालों के विरुद्ध पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान की कार्यवाही की गई।
मसूरी पुलिस ने सडकोें के किनारे अवैध तरीके से खडे वाहनों सहित बिना लाइसेंस चल रहे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुंए 9 वाहन सीज किए जिसमें छह वाहनों से पाचं हजार व पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई में पांच चालान किए गये जिनसे 1250 रूपये का चालान किया गया। पर्यट ननगरी में मालरोड सहित अन्य स्थानों पर अवैध तरीके से खडे किए जा रहे वाहनों सहित पुलिस ने पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई तेज कर वाहनों के चालान किए व वाहन सीज किए। कोतवाल दिगपाल सिंह कोहली ने बताया कि पुलिस लगातार मालरोड सहित अन्य स्थानों पर अवैध रूप से पार्किग किए गये वाहनों सहित पुलिस एक्ट के तहत चालान किए गये। जिसमे ंपुलिस ने नौ वाहन सीज किए वहीं वाहनोंसे पांच हजार का चालान किया गया। इसके साथ ही पुलिस एक्ट के तहत पांच चालान कर 1250 का चालान किया गया।

Spread the love