एसडीएम ने शराब की दुकान का औचक निरीक्षण किया, भारी अनियमितता मिली, होगी कड़ी कार्रवाई

अपराध उत्तराखंड मसूरी

मसूरी
मसूरी में अंग्रेजी शराब की दुकानों में लगातार अनियमितताओं व प्रिंट से अधिक रेट लेने की शिकायतें आने पर जिलाधिकारी मसूरी के निर्देश पर एसडीएम मसूरी ने शहीद भगत सिंह चैक पिक्चर पैलेस की शराब की दुकान का औचक निरीक्षण किया।
बताते चले कि मसूरी में शराब की दुकानों पर स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों से भारी लूट-खसोट की जाती है। खासकर पिक्चर पैलेस स्थित अंग्रेजी की शराब की दुकान पर ओवर रेटिंग आम बात हो गई है। इसके साथ ही दुकान के आसपास शहीद भगत सिंह की प्रतिमा लगी हुई। जो नियम विरूद्व है। इसके अलावा शराब की दुकान से कुछ ही दूरी पर ईसाई समुदाय का चर्च और स्कूल भी है। स्कूल से महज कुछ ही मीटर की दूरी पर पिक्चर पैलेस चैक पर अंग्रेजी शराब की दुकान का प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इस बावत जिलाधिकारी देहरादून और आबकारी आयुक्त को भी स्थानीय लोगों और कुछ जन संगठनों ने पत्र प्रेषित किया है। और दुकान को अन्यत्र स्थानांतरित करने की बात कही है।
शुक्रवार को एसडीएम मनीष कुमार ने दुकान का औचक निरीक्षण किया। जिसमें भारी अनियमितताएं पायी गई। एसडीएम ने बताया कि लगातार शिकायतें मिलने पर जिलाधिकारी के निर्देश पर पिक्चर पैलेस स्थित शराब की दुकान की जांच की गई व उनके रजिस्टर आदि चैक किए गये। जिसमें कई अनियमितताएं पायी गई वही दुकान पर रेट लिस्ट भी नही लगी थी। शराब की बोतलों पर ओवर रेटिंग ली जा रही थी। उन्होंने बताया कि मामले की पूरी रिपोर्ट बनाकर अग्रिम कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को शीघ्र प्रस्तुत की जायेगी। ताकि विधि संगत कार्रवाई हो सके। उन्होंने यह भी बताया कि इस तरह की जांच की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Spread the love