सीवर की गंदगी से बारह कैंची की जनता परेशान, ज्ञापन दिया

अपराध उत्तराखंड जन समस्या देहरादून मसूरी

मसूरी

पिक्चर पैलेस से किंक्रेग जाने वाले पैदल मार्ग बारहकैंची मे विक्रम होटल के नीचे लंबे समय से लगातार सीवर बह रहा है। बार बार नगर पालिका स्वास्थ्य विभाग में शिकायत करने पर भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई जिसके कारण इस मार्ग से आने जाने वालों को दुर्गंध से भारी परेशानी हो रही है और आगे गर्मी बढने पर बीमारी फैलने की भी आशंका बन गई है।
एक ओर जहां स्वच्छता सर्वे में पहाड़ों की रानी मसूरी ने प्रथम स्थान हासिल किया वहीं बाहर कैंची मार्ग के लोग गंदगी में जीने को मजबूर हो रहे हैं। इस मार्ग पर विगत कई वर्षो से लगातार सीवर बह रहा है। लेकिन आज तक नगर पालिका स्वास्थ्य विभाग ने इसे गंभीरता से नहीं लिया व उदासीन रवैया अपनाने के कारण लोगों में लगातार आक्रोश बढ़ रहा है। मालूम हो कि इस मार्ग पर कई आवासीय भवन होने के साथ ही घनानंद राजकीय इंटर कालेज व एमपीजी कालेज के सैकड़ों छात्र छात्राएं प्रतिदिन कालेज जाते हैं ऐसे में उन्हें बहते सीवर व उससे उठती दुर्गंध से दो चार होना पड़ता है। कई बार पर्यटक भी इस मार्ग से आते जाते रहते हंै। क्षेत्रीय निवासी व उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी व वरिष्ठ पत्रकार शूरवीर भंडारी ने इस संबंध में नगर स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन पे्रषित कर इस समस्या का शीघ्र निदान करने की मांग की है। उन्होंने इस ज्ञापन की प्रतिलिपि प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव, उत्तराखंड जल संस्थान को भी प्रेषित की है। इस संबध मंे नगर पालिका स्वास्थ्य अधिकारी डा. आभाष सिंह ने कहा कि उन्हें पत्र प्राप्त हो गया व इस पर र्शीघ्र कार्रवाई की जा रही है पहले तो बहते सीवर पर क्लीचिंग आदि का छिडकाव किया जायेगा व जिस संपत्ति से यह सीवर बह रहा है उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

Spread the love