उत्तरांचल प्रेस क्लब अंतर क्रिकेट टूर्नामेंट दून सुपर किंग व दून किंग राइडर ने जीता मैच

खेल देहरादून

 

देहरादून

उत्तरांचल प्रेस क्लब अंतर क्रिकेट टूर्नामेंट के महाराणा प्रताप स्पोटर्स कॉलेज में खेले जा रहे मैच के तीसरे दिन दून सुपर किंग ने 13 रनों से व दून किंग राइडर ने 4 विकेट से मैच जीता।

पहला मैच – दून सुपर किंग और दून लायंस के बीच हुआ। दून लायंस ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग लेने का निर्णय लिया। दून सुपर किंग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16.2 ओवर में 100 पर ऑल बनाए। दून लायंस 16.1 ओवर में 87 रन पर ऑल आउट हो गई। पहला मैच दून सुपर किंग ने अपने नाम किया।
दून सुपर किंग टीम के कप्तान सुरेंद्र डसीला ने 25 रन, हर्ष उनियाल ने 29 बनाए। शैलेन्द्र सेमवाल ने 10 रन, अजय भट्ट 2 रन, प्रवीन बहुगुणा 1 रन, सुमन सेमवाल व मनबर सिंह रावत ने 5-5 रन, कुलदीप रावत ने 1 रन बनाकर टीम को जीत की ओर किया। दून लायंस के संदीप बडोला ने 3 ओवर में 6 रन देकर 3 विकेट लिए, विकास गुसाईं और योगेश सेमवाल ने दो दो विकेट लिए।

दूसरी पारी में दून सुपर किंग के विकास गुसाईं ने 30 रन, अनिल चन्दोला 14 रन नॉट आउट, संदीप गौतम 12 रन, अंकित चौधरी 2 रन, नागेन्द्र नेगी 4 रन, राजू पुशोला व पंकज पंवार ने 5-5 रन, व रवि बीएस नेगी ने 1 रन का बनाकर टीम के पक्ष में 87 रन जोड़े। दून सुपर किंग के हर्ष उनियाल ने 4 ओवर में 4 विकेट लिए, अभय कैंतुरा ने 2 ओवर में 3 विकेट लिए, कुलदीप रावत ने 2 विकेट लिए। दून सुपर किंग 13 रन से विजय रही।

दूसरा मैच: दून डेयर डेविल्स व दून किंग राइडर के बीच खेला गया। दून किंग राइडर ने 17.2 ओवर में 112 रन व 4 विकेट से विजयी प्राप्त किया। दूसरे मैच के मुख्य अतिथि समाजसेवी सुभाष शर्मा ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए दून डेयर डेविल्स ने 19 ओवर में सभी विकेट खोकर 109 रन बनाए,
साकेत पंत व अंबुज शर्मा ने 23 -23 रन बनाए, इसके बाद प्रवीन नेगी ने 13 रन, गौरव गुलेरी ने 8 रन बनाकर नाबाद, अमित शर्मा 2 रन, कप्तान विजय जोशी ने 3 रन, मनोज जयाड़ा 7 रन, अनिल डोगरा 2 रन, भूपेन्द्र राणा व हरीश थपलियाल 1 रन, हिमांशु जोशी ने 4 रनों का योगदान दिया।
दून किंग राइडर के मनीष डंगवाल ने 4 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट लिए, संजय नेगी ने दो विकेट लिए।

दून किंग राइडर ने 112 रन बनाकर 4 विकेट से मैच जीता। दून किंग राइडर के मनीष डंगवाल ने 55 रन बनाकर नाबाद रहे, अभिषेक मिश्रा ने 18 रन, संजय नेगी 10 रन, ठाकुर नेगी 8 रन, विजय मिश्रा ने 3 रन बनाकर अपनी टीम को विजयी दिलाई। दून डेयर डेविल्स के मनोज ज्याडा ने 2 विकेट ओर प्रवीण नेगी ने 1 विकेट लिया।

पहले मैच के मुख्य अतिथि हेमा पुरोहित ने सभी खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि इस मैदान पर खेलते हुए खिलाड़ी न केवल अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं, बल्कि वे हमें यह सिखाते हैं कि मेहनत, धैर्य और समर्पण से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। क्रिकेट हमें जीतने की खुशी और हार से सीखने की प्रेरणा देता है। आज के मैच में दोनों टीमें पूरे जोश और ऊर्जा के साथ खेल रही हैं। खेल में हार-जीत से ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि हमने खेल को कितनी निष्ठा और ईमानदारी से खेला। मैं सभी खिलाड़ियों को उनके उत्साह और खेल भावना के लिए बधाई देती हूँ।

दूसरे मैच के मुख्य अतिथि समाजसेवी सुभाष शर्मा ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सुभाष शर्मा ने पत्रकारिता के अपने अनुभवों को साझा किया और कहा कि जब मैंने पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखा, तब समझ आया कि यह एक ऐसी दुनिया है जहाँ हर दिन नई चुनौतियाँ होती हैं। कभी हमें सच्चाई उजागर करने के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, तो कभी जनहित से जुड़े विषयों को प्रमुखता देना होता है। पत्रकारिता में निष्पक्षता और सटीकता बेहद जरूरी होती है। एक पत्रकार के रूप में हमारी जिम्मेदारी होती है कि हम लोगों तक सही और प्रामाणिक जानकारी पहुँचाएँ। अंत में उन्होंने कहा कि इस शानदार क्रिकेट मैच के अवसर पर आप सभी के बीच उपस्थित होकर मुझे अत्यंत खुशी हो रही है। क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि यह अनुशासन, टीमवर्क और खेल भावना का प्रतीक है।

उत्तरांचल प्रेस क्लब अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह कण्डारी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन प्रेस क्लब महामंत्री सुरेन्द्र सिंह डसीला ने किया।

इस अवसर पर प्रेस क्लब कार्यकारिणी के खेल संयोजक अभय सिंह कैन्तुरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, कोषाध्यक्ष अनिल चन्दोला, संयुक्त मंत्री रश्मि खत्री, संप्रेक्षक शिवेश शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य मो. असद, संदीप बड़ोला, मनवर सिंह रावत, दीपक बड़थ्वाल, किशोर रावत, रमन जायसवाल, पंकज भट्ट आदि उपस्थित थे।

Spread the love