डीएम सोनिका ने मालरोड समेत अन्य व्यवस्थाएं सीजन से पहले चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए

देहरादून

मसूरी

डीएम सोनिका ने मालरोड को लेकर अधिकारियों को कड़े निर्देश और आगामी पर्यटक सीजन से पहले व्यवस्थाएं चैकस करने के कहा।
बता दें कि जिलाधिकारी सोनिका ने मालरोड़ सुधारीकरण के तहत किए जा रहे कार्य का निरीक्षण किया और अधिकारियों को कार्य में गति लाने के दिशा निर्देश दिए। कहा कि मालरोड का कार्य समय से पूरा हो तथा गुणवत्तायुक्त कार्य किया जाए। अन्यथा संबंधित विभाग के अधिकारियों के विरू़द्व कड़ी कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।
इन दिनों मालरोड के सौदर्यीकरण का कार्य मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की देखरेख में लोक निर्माण विभाग कर रहा है। लेकिन कार्य की गति धीमी होने से तय समय पर कार्य पूरा होने पर संदेह व्यक्त किया जा रहा है। क्यों कि मालरोड पर कई विभागों के साथ तालमेल बनाना पड़ रहा है जिसमें टेलीफोन, बिजली, पानी, सहित केबल आदि भी शामिल है। वहीं पूरी मालरोड खुदी होने से स्थानीय लोगों व पर्यटकों को भारी परेशानी हो रही है। जिस पर स्वयं जिलाधिकारी ने मसूरी आकर मालरोड क निरीक्षण बारिश में किया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिलाधिकारी सोनिका ने कहा कि उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तय समय पर कार्य पूर्ण करने के लिए कहा है और पर्यटक सीजन शुरू होने से पहले मसूरी की माल रोड के सुधारीकरण के लिए कहा है। साथ ही कार्य की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही है। जिलाधिकारी ने कहा कि सीजन शुरू होने से पहले सारे कार्य पूर्ण करने को कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि जनवरी माह में माल रोड के सुधारी करण का कार्य शुरू किया गया था लेकिन बीच में होली की छुट्टी है और मौसम के कारण कुछ दिक्कत है आ गई लेकिन उनका प्रयास है कि माल रोड के कार्य को तय समय पर पूरा कर दिया जाएगा। इस मौके पर एसडीएम नंदन कुमार, अधिशासी अधिकारी लोक निर्माण विभाग प्रवीण कुश, एई राजेंद्र पाल, जेई पुष्पेद्र खेड़ा, जल निगम के अधिशासी अभियंता संदीप कश्यप, एई विनोद रतूड़ी, एमडीडीए के सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज, विद्युत विभाग के एसडीओ पंकज थपलियाल, पालिका अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Spread the love