समाजसेवी पं मनीष गौनियाल ने कोरोना काल में सैकड़ों लोगों को राशन किट बांटी

देहरादून मसूरी

समाजसेवी पं मनीष गौनियाल ने कोरोना काल में सैकड़ों लोगों को राशन किट बांटी, मसूरी के लंढौर मंलिगार और कई गांवों मे बांटे मास्क और सेनेटाइजर
मसूरी
समाजसेवी पं मनीष गोनियाल ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र के दूरदराज गांव से लेकर कस्बों और शहर में जरूरतमंद लोगों को भारी मात्रा में राहत सामग्री बांटी है। खासतौर पर राशन किट बांटी। साथ ही लोगों को कोरोना से भी जागरूक किया और सेनटाइजर मास्ट इत्यादि भी बांटे। शुक्रवार को समाजसेवी पं मनीष गौनियाल ने लंढौर मंलिगार क्षेत्र और मसूरी विधानसभा क्षेत्र के दर्जन भर गांवों में मास्क और सेनेटाइजर बांटे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते लोगों के काम धंधे बंद हो गये है व परेशानी में जीवन यापन कर रहे हैं, ऐसे समय में जरूरतमंद लोगों की मदद करना जरूरी है। पं गौनियाल ने कहा कि आने वाले समय में भी लगातार लोगों के बीच जागरूकता फैलाने का काम किया जाएगा। और हर स्तर पर लोगों की सहायता तत्परता से की जाएगी।

Spread the love