जिला प्रशासन के निर्देश पर मसूरी देहरादून मार्ग अतिक्रमण चिन्हित किया

देहरादून मसूरी

मसूरी

जिला प्रशासन ने मसूरी -देहरादून मार्ग पर अवैध अतिक्रमण पर सख्ती बरतते हुए चिन्हीकरण शुरू कर दिया। जिसमें एसडीएम सदर, एसडीएम मसूरी के नेतृत्व में एमडीडीए, लोक निर्माण विभाग, नगर पालिका, राजस्व विभाग व वन विभाग व पुलिस के सहयोग से अवैध अतिक्रमण को चिन्हीकरण किया जा रहा है।
जिला प्रशासन के निर्देश पर मसूरी देहरादून मार्ग पर अवैध अतिक्रमण का चिन्हीकरण शुरू किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीएम सदर नरेश चंद्र दुर्गापाल ने कहा कि कोल्हूखेत से लेकर कोठाल गेट तक मसूरी देहरादून रोड के किनारे अवैध रूप से किए गये अतिक्रमण को संयुक्त टीम बनाकर चिन्हींकरण किया जा रहा है। जिसमें एमडीडीए, लोनिवि, वन विभाग, नगर पालिका, राजस्व विभाग के अधिकारी शामिल किए गये हैं। उन्होंने बताया कि अगर रोड के किनारे अतिक्रमण है तो उसे हटाने का कार्य लोक निर्माण विभाग करेगी, जो बिना नक्शे के मैगी प्वाइंट आदि बने हैं उन पर एमडीडीए सीलिंग व ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करेगा वहीं अगर राजस्व विभाग व वन विभाग की भूमि पर अतिक्रमण है तो उनके द्वारा कार्रवाई की जायेगी। वहीं एसडीएम मसूरी शैलेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि जिलाधिकारी ने बैठक की जिसके तहत यह अभियान शुरू किया गया है इसके लिए दो टीमें बनी है जिसमें एक एसडीएम सदर जो पानी वाले बैंड से देहरादून की ओर किया जायेगा व दूसरी टीम पानी वाले बैंड से मसूरी की ओर करेगी। जिसमें लोक निर्माण विभाग रोड की चैड़ाई नाप कर अतिक्रमण को चिन्हित कर रही है, वहीं जो बिना नक्शे के दुकानें बनाई गई हैं उसमें एमडीडीए अपने मानकों के हिसाब से कार्रवाई करेगी वहीं अगर नगर पालिका व वन भूमि पर अतिक्रमण है तो उसे पालिका व वन विभाग देखेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि जिस विभाग की जमीन पर अतिक्रमण है उसे उस विभाग के मानकों के हिसाब से चिन्हित किया जायेगा व उनके एक्ट के अनुसार ध्वस्तीकरण व सीलिंग की कार्रवाई होगी। उन्होंने यह भी बताया कि जिस विभाग की भूमि पर अतिक्रमण है वह अतिक्रमण कारियों को नोटिस दे रही है। इस मौके पर एमडीडीए के संयुक्त सचिव रजा अब्बास, नायबतहसीलदार भौंपाल सिंह चैहान, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका राजेश नैथानी, एमडीडीए के अधिशासी अभियंता अतुल गुप्ता, सहायक अभियंता सुधीर गुप्ता, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता राजेद्र पाल सिंह, कपिल कुमार पुष्पेंद्र खेड़ा, अखिलेश कुमार, कानूनगो ऋषिपाल नेगी, तहसीलदार सदर शुभम सिंह रांगड़, एमडीडीए के शैलेंद्र रावत, एसएसआई गुमान सिंह नेगी, रेंज अधिकारी एसपी गैरोला, डिप्टी रेंजर जगजीवन लाल, बीएस नेगी आदि मौजूद रहे।

Spread the love