मसूरी
संस्कृत सप्ताह के तहत संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों सहित सनातन धर्म गल्र्स इंटर कालेज की छात्राओं ने रैली निकाल संस्कृत भाषा के प्रति लोगों को जागरूक किया।
रैली लंढौर संस्कृत महाविद्यालय से गुरूद्वारा चैक, लंढौर बाजार, घंटाघर, कुलड़ी, मालरोड शहीद स्थल होते हुए गांधी चैक तक गई। रैली में संस्कृत महाविद्यालय के छात्र वैदिक मंत्रों के साथ संस्कृत भाषा के समर्थन में नारे बाजी कर रहे थे वहीं सनातन धर्म गल्र्स इंटर कालेज की छात्राएं भी संस्कृत भाषा के समर्थन में नारेबाजी कर जनता को जागरूक करती रही। रैली में संस्कृत महाविद्यालय के प्रधानाचार्य बृजेश सयाना ने कहा कि संस्कृत सबसे पुरानी भाषा है, लेकिन इसका प्रचार प्रसार न होने से लगातार पिछड़ती जा रही है जबकि यह वैज्ञानिक भाषा है उन्होंने आहवान किया कि संस्कृत को बढावा दिया जाय व इसके विकास के लिए लोगों को आगे आना चाहिए। रैली में राकेश अग्रवाल, प्रवीन बधानी, कपिल उनियाल, महेश तिवाड़ी, मीनाक्षी सहित छात्र एवं छात्राएं मौजूद रही।