प्रताप नगर जन कल्याण समिति रक्तदान शिविर में 102 ने रक्तदान किया

मसूरी

मसूरी। प्रताप नगर जन कल्याण समिति की ओर से उत्तराखंड आंदोलन के दौरान मसूरी गोली कांड में शहीद हुए आंदोलनकारियों की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 102 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। शिविर का उदघाटन पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला ने किया।
राधाकृष्ण मंदिर सभागार में आयोजित रक्तदान शिविर में आईएमए की यूनिट ने रक्तदान में सहयोग किया व 102 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। जिसमें आईएमए की टीम में डा. माविक, ज्योति आनंदी, अरविंद, रितु, नेहा, ममता, शिवम, संगीत व ज्योति सिंह थे। इस मौके पर पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला ने कहा कि जिन लोगोे ने रक्त दिया उनका विशेष आभार व्यक्त करते हैं वहीं कहा कि यह शिविर उत्तराख्ंाड राज्य आंदोलन में शहीद हुए आंदोलनकारियों की याद में किया गया व उम्मीद है कि यह शिविर हर वर्ष लगाया जायेगा। उन्हांेने कहाकि रक्तदान से बडा कोई दान नहीं है किसको पता कि यहंा एकत्र हुए खून से किसको जिंदगी मिलेगी। यह सबसे बडा दान है। उन्होंने प्रताप नगर जन कल्याण समिति का भी धन्यवाद किया कि उन्होंने रक्तदान शिविर लगाया। इस मौके पर समिति के सचिव गंभीर सिंह पंवार, मुलायम सिंह, भगवान सिंह धनाई, मुकेश खरोला, सुनील रावत, विनोद रावत, राजश्री रावत, भरत कुमाई, रजत अग्रवाल, हुकुम ंिसह रावत, दर्शन सिंह रावत, प्रताप रावत, आनंद पंवार, मीरा सकलानी, जयपाल राणा, दिनेश चैहान, परमवीर खरोला सहित बड़ी संख्या मे समिति के सदस्य मौजूद रहे।

Spread the love