मसूरी। पर्यटन नगरी में 74वां गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने लंढौर चैक पर आयोजित सार्वजनिक ध्वजारोहण समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया वहीं नगर पालिका परिषद की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले छह विभूतियों को सम्मानित किया गया वहीं सदभावना संस्था की ओर सें पत्रकारिता में उत्कृष्ट योगदान करने वाले पत्रकार बिजेंद्र पुंडीर को सम्मानित किया गया।
पर्यटन नगरी में 74वां गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह व उल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर मंदिरों मस्जिदों, गुरूद्वारों व चर्चों में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया वहीं सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में प्रातः साढे नौ बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराये गये व सार्वजनिक ध्वजारोहण लंढौर चैक पर प्रातः 11 बजे आयोजित किया गया जिसमें पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने ध्वज फहराया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश की आजादी में बड़ी संख्या में स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना बलिदान दिया व अंग्रेजी हुकूमत का उत्पीड़न सहा उसके बाद देश आजाद हुआ व 1950 में भारत का संविधान लागू किया गया। भारत का संविधान विश्व के कई देशों को मिश्रण है व विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का सबसे बड़ा व लोकप्रिय संविधान है। इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, भाकपा नेता आरपी बडोनी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव अग्रवाल, सभासद आरती अग्रवाल ने सभी शहर वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी व कहाकि देश के संविधान ने जनता के लिए जो अधिकार दिए है उसके प्रति सजग रहने के साथ ही अपने कर्तव्यों के प्रति भी जागरूक होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जिन महान सेनानियों की बदौलत देश आजाद हुआ उन्हें नहीं भूलना चाहिए व उनकी अपेक्षाओं के अनुरूप भारत को विश्व का सर्वश्रेष्ठ राष्ट्र बनाने के लिए दलगत भावना से उपर उठकर कार्य करना चाहिए। गणतंत्र दिवस पर नगर पालिका परिषद की ओर से सफाई के क्षेत्र में पर्यावरण मित्र विनोद, खेलों को बढावा देने के लिए एमएसए के पूर्व महासचिव अनुज तायल, शिक्षा के क्षेत्र में उदित शाह, अग्नि शमन एलएफएम कलमी राम, पुलिस से कांस्टेबल सुधांशु व आईटीबीपी से अकादमी के पीआरओ धमेंद्र भंडारी को शाॅल व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। वहीं गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में सदभावना संस्था की ओर से पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पत्रकार बिजेंद्र पुंडीर को अंगवस्त्र, पुष्प् गुच्छ व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। व क्षेत्रीय सभासद सरिता कोहली से सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन भाजपा महामंत्री कुशाल राणा ने किया। इस मौके पर अमित गुप्ता, एएस खुल्लर, भाजपा के पूर्व मंडलाध्यक्ष मोहन पेटवाल, सभासद सरिता पंवार, जसोदा शर्मा, मनीषा खरोला, दर्शन रावत, अरविंद सेमवाल, सदभावना अध्यक्ष सुनील पंवार, महासचिव अरविंद सोनकर, भगवती प्रसाद कुकरेती, रफीक अहमद, संदीप अग्रवाल, महिमा नंद, रामप्रसाद कवि, अनीता सक्सेना, सहित बड़ी संख्या में विभिन्न राजनैतिक दलों, सामाजिक संगठनों व जनप्रतिनिधियों सहित शहर वासियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में सनातन धर्म गल्र्स इंटर कालेज की छात्राओं ने राष्ट्रीय गान व गीत गाया।
वहीं दूसरी ओर नगर पालिका, आईटीएम, लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी, छावनी परिषद लंढौर, कोतवाली, एसडीएम कार्यालय में एसडीएम शैलेंद्र नेगी ने ध्वज फहराया वहीं एमडीडीए, जल संस्थान, कांग्रेस भवन, सहित विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों आदि में भी ध्वज फहराया गया। एक्टिव मीडिया प्रेस क्लब में अध्यक्ष उपेंद्र लेखवार ने ध्वज फहराया।
– मसूरी न्यायालय प्रांगण में पहली बार ध्वजारोहण किया गया जिसमें मसूरी न्यायालय के सिविल जज न्यायाधीश शमशाद अली ने ध्वज फहराया। क्यों कि इससे पूर्व मसूरी में पूर्ण कालिक न्यायालय नहीं था व महीने में एक बार कोर्ट लगती थी लेकिन अब मसूरी पूर्ण कालिक न्यायालय बन गया है व पूरे माह कोर्ट लगती है। ध्वजारोहण के बाद उन्होंने संविधान को आत्मसात करने की शपथ दिलाई। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता रणवीर सिंह, मनोज सैली, अरूण कुमार, सहित न्यायालय का स्टाफ मौजूद रहा।
भातिसीपु अकादमी ने देश का 74वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया
मसूरी स्थित भारत-तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी ने देश का 74 वां गणतंत्र दिवस समारोह उल्लास पूर्वक मनाया। इस अवसर पर अकादमी के उपनिदेशक उप महानिरीक्षक अजय पाल सिंह ने बल के अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों और जवानों को तथा उनके परिवारों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। वहीं प्रातः साढे आठ बजे अकादमी परेड ग्राउण्ड में ध्वजारोहण किया गया तथा परेड की सलामी ली।
इस अवसर पर अकादमी में पदस्थ उप सेनानी अनूप कुमार नेगी को नन्दा देवी पर्वत पर उनके द्वारा किए गए रेस्क्यू अभियान के लिए भारत के गृहमंत्री का स्पेशल आॅपरेशन मेडल से सम्मानित किया गया। तदोपरान्त उपनिदेशक अकादमी उपमहानिरीक्षक अजय पाल सिंह ने अपने संबोधन में अकादमी के अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों, प्रशिक्षणार्थियों एवं जवानों को गणतंत्र दिवस एवं देश के गौरवशाली इतिहास को स्मरण कराते हुए देश को और उन्नत प्रतिष्ठित बनाने एवं देश के प्रति वफादार बनने की प्रेरणा दी। उनके द्वारा उन अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों एवं जवानों के नाम भी परेड को पढ़ कर सुनाए गए जिन्हें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर विभिन्न पुलिस पदकों से नवाजा गया।