THF ने Wynberg Allen पर 4-3 से फाइनल पर कब्जा किया

मसूरी

मसूरी

रमेश भारती स्मृति अंडर 19 जूनियर फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताबी मुकाबला THF और Wynberg Allen के बीच खेला गया। THF ने एलन को 4-3 हराकर खिताब जीता।

सर्वे ग्राउंड में मसूरी खेल एवं सांस्कृतिक समिति व नगर पालिका परिषद मसूरी के तत्वावधान में आयोजित 9वे नगरपालिका कप आयोजित किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है।उन्होंने कहा कि पालिका की कोशिश रहेगी कि आने वाले समय में टूर्नामेंट और बेहतर ढंग से आयोजित की जाएगी।

काबिलेगौर है कि स्व रमेश भारती पालिका सभासद थे। उनके निधन के बाद पालिका ने उनकी स्मृति में फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता के समापन पर उनकी पत्नी श्रीमती पदमा, पुत्री शिवानी भारती ने श्रद्धांजलि दी।

फाइनल के विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किये। इस अवसर पर पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, मनोरंजन त्रिपाठी ने पुरस्कार बांटे। समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र राणा, नरेंद्र पडियार, सुनील पंवार, निखिल अग्रवाल, अमित कैंतुरा, राजेश सक्सेना, उदित शाह, अरविंद सोनकर, सैमुएल चंद्रा, परविन्द रावत आदि शामिल थे। कार्यक्रम में पालिका सभासद जसवीर कौर, शिवानी भारती, रणवीर कंडारी, देवी गोदियाल, राजीव अग्रवाल, पूरण जुयाल, कांग्रेस शहर अध्यक्ष अमित गुप्ता, सभासद बबीता मल्ल, गौरी थपलियाल, छावनी की पूर्व सभासद पुष्पा पडियार, अनिता धनै, कमला थपलियाल, संदीप अग्रवाल, अनुज तायल, पूर्व सभासद प्रताप पंवार, दर्शन सिंह रावत, शैलेंद्र बिष्ट , डॉ सुनील पंवार, आदि मौजूद थे।

Spread the love