मालरोड पर प्रशासन की सख्ती, खड़े वाहनों का चालान

मसूरी

मसूरी। जिलाधिकारी के निर्देशों के बाद नगर प्रशासन ने मालरोड और आसपास के क्षेत्र से अवैध रूप से खड़े वाहनों का चालान किया गया और कई वाहनों को सीज कर दिया गया वहीं जिन दुकानदारों ने दुकान का सामान रोड पर लगा कर अतिक्रमण किया है उनका सामान भी हटवाया गया। विगत दिनो उप जिला अधिकारी कार्यालय में हुई बैठक के बाद प्रशासन ने सार्वजनिक स्थानों पर खड़े वाहनों व दुकानदारों के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार कर लिया है और लगातार ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है जो नो पार्किंग जोन में खड़े हैं इसके साथ ही कई टैक्सी स्कूटीयों को भी वाहनों द्वारा उठाकर कोतवाली ले जाया गया है। वही दुकानदारों को सामान दुकान में रखने की चेतावनी दी जा रही है व सामान को दुकान के अंदर करवाया गया। नायब तहसीलदार विनोद तिवारी ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के बाद माल रोड में अवैध वाहनों की पार्किंग को लेकर कार्यवाही की जा रही है जिसके क्रम में आज कई वाहनों को कोतवाली ले जाया गया है उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद लगातार कार्यवाही जारी रहेगी और इस बारे में लोगों को भी पूर्व में सूचित कर दिया गया था लेकिन उसके बावजूद भी सार्वजनिक स्थानों पर लोग वाहन पार्क कर रहे हैं उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी उन्होंने यह भी कहा कि जिन दुकानदारों से सड़क पर अतिक्रमण कर सामान लगा रखा है उनका सामान दुकान के अंदर करवा कर चेतावनी दी कि यदि सामान बाहर पाया गया तो चालान किया जायेगा।

Spread the love