मसूरी। महाराजा अग्रसेन जयंती की पूर्व बेला पर अग्रवाल युवा प्रकोष्ठ ने पितृ विसर्जन पित्रों की आत्मा की शांति के लिए महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के समक्ष पूजा अर्चना की व पित्रों के निमित्त विशाल भंडारे का आयोजन किया।
अग्रवाल युवा प्रकोष्ठ ने महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के समक्ष सभी भूले बिसरे पित्रों की शांति के लिए पित्र आमावस्या पर पूजा अर्चना की वहीं सनातन संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों ने पित्रों की शांति के लिए पाठ व वैदिक मंत्रों का पाठ किया। इस मौके पर महाराजा अग्रसेन की आरती के साथ ही प्रसाद वितरित किया गया। इसके पश्चात ब्राहमण भोज व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर अग्रवाल महासभा युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अमित सिंघल ने कहा कि गत दो वर्षों से युवा अग्रवाल महासभा पित्र आमावस्या पर सार्वजनिक पित्र पूजा का कार्यक्रम करती आ रही है ताकि जो पित्र भूले बिसरे हैं उनकी आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध किया गया। इसका उददेश्य समाज को भारतीय संस्कृति के इस पर्व के बारे में जागरूकता बढाना व युवा पीढ़ी को इस विशेष पर्व के बारे में जानकारी देना है ताकि वे अपने पित्रों को याद करें व उनकी आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध करें। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में इस कार्यक्रम का और अधिक विस्तार किया जायेगा व इसे और अच्छे तरीके से मनाया जायेगा। इस मौके पर अग्रवाल महासभा के संरक्षक धनप्रकाश अ्रग्रवाल, अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष अनुज तायल, महामंत्री संदीप अ्रग्रवाल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता, राजीव अग्रवाल, नागेद्र उनियाल, राकेश अग्रवाल, निखिल अ्रग्रवाल, आशीष मित्तल, अग्रवाल महिला सभा की अध्यक्ष अर्चना गोयल, मंजू अग्रवाल, मेघ सिंह कंडारी, संस्कृत महाविद्यालय की प्रधानाचार्या मीनाक्षी चैहान, आदि मौजूद रहे।