बाबा विश्वनाथ मां जगदीशिला डोली का मसूरी पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

मसूरी

मसूरी
उत्तराखंड भ्रमण पर निकली बाबा विश्वनाथ मां जगदीशिला डोली का पहाडों की रानी मसूरी पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ। डोली का पिक्चर पैलेस चैक पर फूलमालाओं से स्वागत किया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में डोली के स्वागत में पहुंचे लोगों ने भगवान काशी विश्वनाथ जगदीशिला का आर्शीवाद लिया। डोली को पिक्चर पैलेस चैक से श्री राधाकृष्ण मंदिर में रात्रि विश्राम के लिए ले जाया गया। मंदिर विधि विधान से आरती और पूजा की गई। इस मौके पर जगदीशिला डोली के संयोजक पूर्व काबीना मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि राज्य के 13 जिलों हर तीर्थस्थल पर डोली का पड़ाव है। उन्होंने कहा कि विश्व शांति के साथ ही उत्तराखंड में धार्मिक स्थलों के प्रचार प्रसार के लिए मां जगदीशिला की डोली का भ्रमण करवाया जाता है। विसोन पर्वत से डोली का निकाला जाता है। जहां पर गुरू विशिष्ठ के आदेश पर स्वामी रामतीर्थ जी ने तपस्या की थी। उन्होंने तमाम भक्तों से अनुरोध किया कि हिमालय की आरती लिखी जाए। और जहां से भी हिमालय की उतुंग श्रृखंलाओं के दर्शन होते हो उस स्थान पर स्थायी रूप से निरंतर आरती होनी चाहिए। इसके प्रयास सभी लोग करें। डोली के स्वागत में पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, भाजपा मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल, मनमोहन सिंह मल्ल, श्री राधाकृष्ण मंदिर समिति अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, पालिका सभासद रूचिता रमोला गुप्ता, पुरूषोत्त कैरवाण, अरविंद सेमवाल, राजेश गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष सतीशचंद्र ढौडियाल, अनिल कुकरती, व्यापार संघ महामंत्री नागेंद्र उनियाल, जगजीत कुकरेजा, देवी प्रसाद गोदियाल, आशीष भटट, सुनील सिलवाल, बिजेंद्र पुंडीर, शूरवीर भंडारी, जसोद शर्मा, राजेश सक्सेना, राजेश, अमित गुप्ता, शोभित सुरीरा, पं परशुराम भट्ट, चंद्र प्रकाश बडोनी, रवि बंसवाल, संदीप जखमोला समेत डोली के साथ आए पुजारी-पाठी मनोज राणा, सचिन आदि मौजूद थे।

Spread the love