भाजपा ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर 21 परिवारों को किया सम्मानित

मसूरी

मसूरी। भाजपा मसूरी मंडल ने नगर पालिका सभागार में विभाजन विभीषिका दिवस मनाया जिस पर देश विभाजन के बाद पाकिस्तान से भारत आये लोगांे को सम्मानित किया गया, वहीं उन्होंने इस मौके पर विभाजन की विभीषिका में जो पीड़ा सही उसे भावुक होकर सुनाया व कहा कि उस पीड़ा को कभी नहीं भुलाया जा सकता।
नगर पालिका सभागार में भाजपा मसूरी मंडल के तत्वाधान में आयोजित विभाजन विभीषिका कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मसूरी भाजपा मंडल प्रभारी रतन सिंह चैहान ने कहा कि जिन लोगों ने विभीषिका का दर्द सहा ऐसे 44 परिवारों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर उनके संस्मरण सुन भावुक हो गये। उन्होंने बताया कि उनका हंसता खेलता परिवार समाप्त हो गया, उनका सब कुछ लूटा गया व हत्यायें की गई। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष आभार व्यक्त किया कि उन्होंने आजादी के बाद पहली बार विभाजन की विभीषिका से पीडित लोगों की चिंता की जिन्होंने सब कुछ न्योछावर कर भारत माता का समर्पण किया। व यहां आकर कड़ी मेहनत की व अपने को स्थापित किया। उन्होंने आहवान किया कि उस उत्पीड़न को याद रखकर आगे की पीढी को बताना होगा अगर अपना इतिहास याद रखेंगे तो अपने भूगोल की रक्षा कर पायेंगे। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि भाजपा पूरे देश में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पूरे भारत में मनाया जा रहा है, इसका उददेश्य यह है कि जिन लोगों ने पाकिस्तान को छोड कर अपना सबकुछ छोड कर भारत आये व नई जिंदगी शुरू की। उनके दर्द को मरहम लगाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किया जा रहा है इसमें मसूरी में आये 44 परिवारों में 21 परिवारों को सम्मानित किया गया व जो दिवंगत हो चुके उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। इस मौके पर विभिषिका झेल चुके लोगों इंद्रपाल सिंह, रणवीर सिंह, ंइंद्रपाल कोहली, निधि बहुगुणा, अवतार सिंह कुकरेजा, शिव अरोड़ा आदि ने अपने परिवारों के संस्मरण सुनाये व खुद भी भावुक हो गये व पूरे सदन को भी भावुक कर दिया। इस मौके पर भाजपा मंहामंत्री अरविंद सेमवाल, जगजीत कुकरेजा, सुषमा रावत, विजय बिंदवाल, धनप्रकाश अग्रवाल, महामंत्री नरेंद्र मेलवान, सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व सम्मानित होने वाले परिवार मौजूद रहे।

Spread the love