सिलाई कोर्स पूरा करने वाली 34 महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए

मसूरी

मसूरी। रोटरी क्लब मसूरी के रोटरी वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर में सिलाई कोर्स पूरा करने वाली 34 महिलाओं को प्रमाण पत्र और छाते वितरित किए गए। इस प्रोजेक्ट के तहत महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए हर वर्ष महिलाओं को तीन महीने व छह महीने का कोर्स कराकर सिलाई में पारंगत किया जाता है।
रोटरी वोकेशनल टेªनिंग सेंटर के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में रोटरी क्लब के अध्यक्ष संजय जैन ने सभी सदस्यों का स्वागत किया और कोर्स पूरा करने वाली महिलाओं को प्रमाण पत्र एवं छाते प्रदान किए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए रोटरी क्लब के दरवाजे हमेशा खुले हैं, यदि उन्हें किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता हो, उसे पूरा करने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस संेेटर के माध्यम से महिला सशक्तिकरण के तहत उन्हें सिलाई का प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि वे अपने पैरो पर खड़ा हो सके व आत्म निर्भर बन सकें। इस मौके पर सिलाई कोर्स की शिक्षिका ज़ीनत अली को उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए विशेष रूप से उपहार भेंट किया गया। कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन योगिता गोयल ने किया व अवगत कराया कि रोटरी वोकेशनल टेªनिंग सेंटर में इस बार 34 महिलाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया जिन्हें प्रमाण पत्र के साथ छाते वितरित किए गये। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उनके कौशल को बढ़ावा देकर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त करना है। इस मौके पर रोटरी रणबीर सिंह, प्रमोद साहनी, डॉ. के.एस. बिष्ट, सुरेश अग्रवाल, नरेंद्र साहनी, विनीश संघल, शैलेन्द्र करणवाल, दिनेश जैन, कुलदीप माथुर, कर्नल एस.बी. लाल, रजत अग्रवाल, विपुल मित्तल, दिलीप अग्रवाल, अर्जुन कैन्तुरा, मनोरंजन त्रिपाठी, अश्वनी मित्तल, नूपुर कर्णवाल कैन्तुरा, चितवन अग्रवाल, मनीष गोयल आदि मौजूद रहे।

Spread the love