मसूरी। सर्वे के मैदान में 21वीं ऐथलेटिक्स प्रतियोगिता 2023 का शुभारंभ ध्वजारोहण व भव्य मार्च पास्ट के साथ शुरू हो गया। प्रतियोगिता में मसूरी के सभी सात हिंदी माध्यमों के स्कूलों के करीब 350 छात्र छात्राएं प्रतिभाग कर रहे हैं।
प्रतियोगिता आरएन भार्गव इंटर कालेज के संयोजकत्व में आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता का ध्वजारोहण व उदघाटन आरएन भार्गव इंटर कालेज के प्रबंधक सतीश गोयल ने किया वहीं उन्होंने भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली। इस मौके पर संयोजक विद्यालय आरएन भार्गव इंटर कालेज के प्रधानाचार्य अनुज तायल ने कहा कि कोविड के बाद यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है जिसमें मसूरी के सभी सात इंटर व हाई स्कूल के 350 से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। उन्होेने बताया कि मसूरी में आयोजित नगर क्षेत्र की एथलेक्टिस प्रतियोगिता की विशेषता यह है कि यहां से चयनित खिलाड़ी सीधे जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हैं उन्हें ब्लाक स्तर की प्रतियोगिताओं में नहीं जाना पड़ता। प्रतियोगिता में मसूरी गल्र्स इंटर कालेज, सनातन धर्म गल्र्स इंटर कालेज, निर्मला इंटर कालेज, अटल उत्कृष्ट घनानंद राजकीय इंटर कालेज, संस्कृत महाविद्यालय, आर एन भार्गव इंटर कालेज, व सेंट लारेंस हाई स्कूल प्रतिभाग कर रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन राजेश सक्सेना ने किया। प्रतियोगिता के 400मी. दौड सब जूनियर बालक में सेंट लारेंस के कार्तिक ने पहला, सूरज थापा सेंटलारेंस ने दूसरा, गोकुल संस्कृत महाविद्यालय ने तीसरा, 1500मी. दौड में सूरज थापा सेंट लारेंस ने पहला, निर्मला के सौरभ राणा ने दूसरा, व निर्मला के अनुज मेलवान ने तीसरा, सब जूनियर गोलाफेंक में सेंट लारेंस के आदित्य ने पहला, प्रकाश निर्मला ने दूसरा व निर्मला के सचिन ने तीसरा, चक्का फेंक में आदित्य सेंट लारेंस ने पहला, निर्मला के सचिन ने दूसरा व संस्कृत महाविद्यालय के राहुल ने तीसरा,जूनियर वर्ग बालक 400 मी. दौड में कृष्णा सेंट लारेंस ने पहला, तिलक तिलक निर्मला ने दूसरा, पियूष निर्मला ने तीसरा, 1500मी. दौड में आरएन भार्गव के संजीव कुमार ने पहला, निर्मला के नीरज ने दूसरा व सेंट लारेंस के सूरज ने तीसरा, 3000मी. दौड में अटल उत्कृष्ट घनानंद के पियूष ने पहला, आरएन भार्गव के संजीव ने दूसरा, निर्मला के नीरज मेलवान ने तीसरा, जूनियर बालक चक्का फेंक बालक में अटल उत्कृष्ट घनानंद के शंकर कुमार ने पहला, सेंट लारेंस के अरूण ढींिगया ने दूसरा, निर्मला के अमन कुमार ने तीसरा, गोला फेंक में निर्मला के दिपांशु ने पहला, अटल उत्कृष्ट के ईश्वर सिंह ने दूसरा, अटल उत्कृष्ट के पियुष असवाल ने तीसरा, भाला फेंक में अटल उत्कृष्ट के भूपेंद्र ने पहला, सेंट लारेंस के प्रियांशु ने दूसरा, संस्कृत महाविद्यालय के हिमांशु गौड ने तीसरा, सब जूनियर बालिका 400मी. र्दाैड में सेंट लारेंस की गुडिया ने पहला, निर्मला की सोनिया ने दूसरा, निर्मला की शानू ने तीसरा, 1500मी. दौड में निर्मला की सोनिया ने पहला, मसूरी गल्र्स की अंजलि ने दूसरा, निर्मला की प्रियांशी ने तीसरा, सब जूनियर बालिका गोला फेंक में निर्मला की दीपिका ने पहला, सेंट लारेंस की साधना व निर्मला की श्वेता ने दूसरा, सनातन की शीतल ने तीसरा, चक्का फेंक में सनातन की काशिफा ने पहला, सनातन की शीतल ने दूसरा, सेंट लारेंस की साधना ने तीसरा, जूनियर वर्ग बालिका 400मी. दौड में सेंटलारेंस की दीपांशी ने पहला, निर्मला की आंचल ने दूसरा, मसूरी गल्र्स की काजल ने तीसरा, 1500मी. दौड में निर्मला की अनीशा ने पहला, निर्मला की प्रांचल ने दूसरा, सेंट लारेंस की दीपांशी ने तीसरा, 3000मी. दौड में निर्मला की अनीशा ने पहला, निर्मला की प्रांचल ने दूसरा, मसरी गल्र्स की निकिता ने तीसरा, जूनियर बालिका चक्का फेंक में निर्मला की श्रद्धा ने पहला, सनातन की अंशिका ने दूसरा, सेंट लारेंस की रिया ने तीसरा, गोला फेंक में निर्मला की श्रद्धा ने पहला, सेंट लारेंस की अंजलि ने दूसरा, निर्मला की निकिता ने तीसरा, भाला फेंक में सेंट लारेंस की अंजलि ने पहला, मसूरी गल्र्स की काजल ने दूसरा, मसूरी गल्र्स की पायल ने तीसरा, सीनियर वर्ग बालिका 1500मी. दौड में निर्मला की ज्योति रमोला ने पहला, सनातन की प्रियंका ने दूसरा, निर्मला की प्रिया ने तीसरा, गोला फेक में सनातन की नताशा ने पहला, मसूरी गल्र्स की अनुष्का ने दूसरा व मसूरी गल्र्स की रेशमा ने तीसरा, चक्का फेंक में मसूरी गल्र्स की सीमा ने पहला, सनातन की नताशा ने दूसरा, सनातन की शिवानी ने तीसरा, भाला फेंक में सनातन की नताशा ने पहला, मसूरी गल्र्स की रेशमा ने दूसरा, शिवानी सनातन ने तीसरा, स्थान हासिल किया इस मौके पर आरएन भार्गव के प्रधानाचार्य अनुज तायल, अटल उत्कृष्ट घनानंद के प्रभारी प्रधानाचार्य मनोज ध्यानी, सनातन की प्रधानाचार्या डा नम्रता श्रीवास्तव, मसूरी गल्र्स की प्रधानाचार्या अनीता डबराल, निर्मला इंटर कालेज के प्रधानाचार्य ब्रदर अल्फांसे टिर्की, सेंट लारेंस की प्रधानाचार्या सिस्टर फातिमा, संस्कृत महाविद्यालय की प्रधानाचार्या मीनाक्षी चैहान, राकेश अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, मनोज सैली सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रही।