कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान

मसूरी

मसूरी

समाजसेवी पंडित मनीष गौनियाल ने कोरोना काल के दौरान लोगों की सहायता करने वाले कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया ।
पंडित मनीष गौनियाल ने कहा कि जब लोग अपने घरों में कैद थे, उस समय कोरोना योद्धाओं ने घर-घर जाकर लोगों को राशन दूध सब्जी दवाई आदि वितरित की गई। उन्होंने कहा कि ऐसे महान लोगों का सम्मान करते हुए उन्हें गर्व महसूस हो रहा है। उन्होंने कहा कि वे आगे भी लगातार प्रयास करेंगे कि वह जरूरतमंद लोगों तक सहायता प्रदान करें और उन लोगों को भी सम्मानित करेंगे जिन्होंने कोरोना काल में अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की सेवा की है। उन्होंने बताया कि कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए लगभग 40 लोगों को सम्मानित किया गया है और जो लोग सम्मानित होने से रह गए हैं, उनका आने वाले समय में  सम्मान किया जाएगा।

इस मौके पर मसूरी ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि इस सम्मान से जहां कोरोना योद्धाओं का मनोबल बढ़ा है, वहीं उनमें आत्मविश्वास का भी संचार हुआ है। उन्होंने समाजसेवी मनीष गौनियाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी लोगों को इसी प्रकार से आगे आना चाहिए ताकि किसी भी आपदा के समय लोग दूसरों की सेवा करते रहें। इस मौके पर सभासद गीता कुमाई ने कहा कि करोना काल में उन्होंने घर-घर जाकर लोगों की सहायता की लेकिन आज तक किसी भी नेता व संस्था ने उन्हे सम्मानित नहीं किया। उन्होंने कहा कि पहली बार उन्हें सम्मानित किया गया है जिससे वे बहुत प्रसन्न हैं।कार्यक्रम का संचालन अमित गुप्ता व अध्यक्षता देवी गोदियाल ने की। सम्मानित होने वालों में मसूरी ट्रेडर्स अध्यक्ष रजत अग्रवाल, महामंत्री जगजीत कुकरेजा, कोषाध्यक्ष नागेंद्र उनियाल, मनोज अग्रवाल, सुधीर डोभाल, सलीम अहमद, राजकुमार, अनंत प्रकाश, शिव अरोड़ा, सतीश जुनेजा, अनूप सक्सेना, भारत रावत, शेखर श्रीवास्तव, मुकेश भंडारी, सुशील नेगी, गीता कुमारी, विजेंद्र भंडारी, जैक जाफरी, सीमा रावत, शानू वर्मा, निखिल अग्रवाल, सुनीता, अक्षत वर्मा, लक्ष्मी पाठक, राजेश रावत, भारती, मीना कंडारी, रेखा कंडारी आदि शामिल थे।

Spread the love