मसूरी
मसूरी के विधायक व प्रदेश के मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सेवा ही संगठन है के तहत कोरोना काले में जनता के बीच जाकर सेवा कर रही है और इसी कड़ी में 500 लोगों को राशन वितरित कर रहे हैं, वही दूसरी और पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने दूरदराज इलाक़ो में 150 से अधिक जरुरतमंदो को राशन बांटी
नगर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया व क्षेत्र की समस्याओें को सुनने के साथ ही कोरोना महामारी के दौरान 150 से अधिक बेरोजगार हुए लोगों सहित जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित किया व उन्हें हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति को लाभ मिले इस ध्येय से दूर दराज के क्षेत्रों में जाकर सेवा कर रहे हैं।
नगर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने मसूरी के भिलाड़ू, चंडालगढ़ी, मानव भारती, गुरूनानक व संगरीला सहित आस पास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया व इस कोरोना काल में जनता की समस्याओं को सुना वहीं उन्होंने जरूरतमंदों व बेरोजगार हुए लोगों को राशन वितरित किया। इस दौरान अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने क्षेत्र वासियों को भरोसा दिलाया कि वह क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करेंगे। वहीं उन्होंने क्षेत्र वासियों को कोरोना महामारी के दौरान बेरोजगार हुए लोगों व क्षेत्र में गरीब जरूरतमंद लोगों के राशन वितरित किया व कहा कि अगर किसी को भी कोई समस्या हो तो वह संपर्क करें उनका पूरा सहयोग किया जायेगा। इस दौरान उन्होंने लोगों को कोरोना महामारी से बचने के लिए भी जागरूक किया व सामाजिक दूरी बनाये रखने व मास्क लगाये रखने का आहवान किया। पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने बताया कि कोरोना काल में शहर के नजदीक लोगों को तो लाभ मिल जाता है लेकिन दूर दराज मंे रहने वालों व समाज के अंतिम व्यक्ति को इसका लाभ नहंी मिल पाता जिस पर उन्होंने दूरदराज के क्षेत्रों में जहां अन्य संस्थाएं नहीं पहुंच पाती ऐसे क्षेत्र दूधली, भिलाडू आदि क्षेत्रो में जाकर वहां की जनता की मदद कर रहे है। उन्हांेने यह भी कहा कि कुछ लोग ऐसे भी है जो लाइन में नहीं लगना चाहते या सामने नहीं आना चाहते उनके घर जाकर सहयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस दौरान नगर पालिका क्षेत्र में दूरस्थ क्षेत्रों का दौरा किया व उनकी समस्याओं को सुना। वहीं इस दौरान जहां कम भीड़ थी वहां राशन वितरित किया व जहां अधिक लोग थे उन लोगों को राशन की पर्ची दी व कहा कि दुकान से जाकर ले लें। क्यों कि अभी कोरोना समाप्त नही हुआ है और ऐसे में भीड़ करना उचित नहीं है। जरूरतमंद लोग निर्धारित दुकान पर जाये व पर्ची दिखाकर राशन ले लें। ताकि कोरोना गाइड लाइन का भी पालन हो सके। उन्हांेने यह भी बताया कि अभी वह व्यक्तिगत तौर पर मदद कर रहे हैं व अपने साथियों व कुछ अन्य लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं उनका भी सहयोग ले रहे है।
मंत्री गणेश जोशी ने 500 लोगों को राशन किट वितरित किए। फोटो मसूरी। मसूरी। जरूरतमंदों को राशन वितरित करने पहुंचे मसूरी के विधायक व प्रदेश के मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सेवा ही संगठन है के तहत कोरोना काले में जनता के बीच जाकर सेवा कर रही है और इसी कड़ी में 500 लोगों को राशन वितरित कर रहे हैं इससे पूर्व ढाई सौ टैक्सी चालकों को राशन वितरित किया गया।
इस मौके पर मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि आगामी कोरोना महामारी के दौरान लगातार भाजपा के कार्यकर्ता सक्रिय होकर कार्य कर रहे है, मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल के नेतृत्व में सेवा का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मसूरी की पूरी अर्थव्यवस्था पर्यटन पर आधारित है जो कोरोना के कारण ठप्प पड़ा है। अन लाॅक पर उन्होंने कहा कि अभी आठ जून तक लाॅक डाउन है पहले जनता की जान बचाना ध्येय है अगर इस दौरान मामले नहीं बढ़ते तो इस पर विचार किया जायेगा व मार्केट खोली जा सकती है अगर आंकड़े बढे तो नहीं खोला जायेगा, जनता की जान बचाना पहले जरूरी है। सरकार ने कफ्र्यू लगाया तो मामले आज ना के बराबर हो गये हैं। उन्होंने कहा कि सरकार तीसरी लहर में लिए पूरी तैयार है। उन्होंने कहा कि जब एक अप्रेैल को उन्हें जिले का कोविड प्रभारी बनाया गया तब देहरादून जिलें में 235 आईसीयू थे अब 836 होगये, पहले 103 वेटिलेटर थे अब 375 हो गये, आक्सीजन बैड 603 थे अब 28 सौ से अधिक कर दिया। बच्चों के लिए सुनिश्चित किया है कि अगर तीसरी लहर आती है तो हर अस्पताल में 25 प्रतिशत बैड रिजर्व कर दिए है वहीं ब्लेक फंगस के लिए 12 बडे अस्पतालों को नामित किया है। हर जिले के प्रभारी मंत्री जिलों मे जा रहे हैं मै स्वय दूरस्थ क्षेत्रों तक पहुचा व जनता के बीच जा रहे हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री खुद माॅनीटर कर रहे हे। वहीं बताया कि जिले के दूरस्थ गांवों के हर अस्पताल मे दो आक्सीजन कंसेंटेटर व पांच आक्सीजन बैड उपलब्ध कराये हैं।