भारी बारिश के चलते मसूरी-देहरादून मार्ग बदहाल, हरदम बना हुआ है दुर्घटना का खतरा, लोक निर्माण विभाग और प्राधिकरण नही करता कार्रवाई

जन समस्या मसूरी

मसूरी
पर्यटन नगरी में बीते दिन से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। भारी बारिश के चलते मसूरी-देहरादून मार्ग पर जगह-जगह बुल्डर आने से यातायात चरमरा गया है। कई जगह निर्माण कार्यो से निकलने वाला मलवा मुख्यमार्ग में एकत्र हो गया। जिससे वाहनों के आवागमन में भारी दिक्कतें पेश आयी। अलबत्ता निर्माण कार्यो से निकलने वाले मलबा और सडकों पर ढ़ेर लगे रेत-बजरी और ईंट जहा तहां बिखरी होने से हर दम दुर्घटना का खतरा बंना हुआ है। अलबत्ता लोक निर्माण विभाग और मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण अनाधिकृत रूप से चल रहे निर्माण कार्यो पर कार्रवाई करने से कतरा रहा है। विभागीय उदासीनता के कारण ही बिल्डिंग मटीरियल और मलबा पहाड़ियों पर फेंक दिया जाता है। जिससे पर्यावरणीय खतरा और पारिस्थितकीय अंसतुलन बन गया है। फलस्वरूप भू-क्षरण तेजी से होने लगा है।
बताते चले कि मसूरी में बीते दो दिनों से भारी बारिश के चलते लंढौर सिविल अस्पताल न्यू टिहरी बस स्टैण्ड से टिहरी बाई पास को जोड़ने वाले लिंक मार्ग पर भारी मात्रा में मलवा आने से रोड बंद हो गई है। जिसके कारण वाहनों को टिहरी बाई पास जाने के लिए कई किमी होकर जाना पड़ रहा है। वहीं मसूरी देहराूदन मार्ग पर किंक्रेग से पहले एक बार फिर मलवा आने से रोड़ बंद हो गया था। जेसीबी से मलबा हटाने के बाद सड़क यातायात सुचारू हो सका।
मसूरी देहरादून मार्ग कोल्हूखेत के समीप मलवा आने से कुछ देर के लिए बंद हो गया था। गलोगी धार के पास भी पहाड़ी से लगातार बुल्डर और मिट्टी धंसने से वाहनों के लिए खतरा बना हुआ है। हालांकि लोक निर्माण द्वारा जेसीबी लगाकर मलबा हटाकर यातायात सुचारू करने में भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता डीसी नौटियाल ने बताया कि बरसात के चलते विभाग द्वारा यातायात चालू रखने के लिए जगह-जगह जेसीबी तैनात की गई है। जिससे वाहनों के आवागमन में ज्यादा परेशानी न हो।
बारिश में नाली बंद होने से भोटिया मार्केट की दुकानों में घुसा पानीें पिक्चर पैलेस लंढौर मार्ग पर भोटिया मार्केंट में नगर पालिका की नाली चोक होने से सारा पानी सडक पर बहने लगा। भोटिया मार्केट की कई दुकानों में पानी घुस गया है। जिसका खामियाजा दुकानदारों को भुगतना पड़ा।
स्थानीय दुकानदार मुकेश नौटियाल ने बताया कि भोटिया माकेंट में नाली बंद होने से उनकी दुकान सहित अन्य दुकानों में पानी घुसने से नुकसान हो रहा है। उन्होंने इस संबंध में पालिका के अधिकारियों से संपर्क किया इस संबंध में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती ने कहा कि यह बात मेरे संज्ञान मंे नहीं है अगर ऐसा है तो वह तुरंत पालिका की गैंग भेजकर नाली खुलवाएंगें। दूसरी ओर पिक्चर पैलेस माल रोड पर सीवर लाइन बंद होने से बारिश होने के कारण सीवर की गंदगी सड़कों पर बह रही है। इससे मालरोड पर चलने में जहां लोगों को परेशानी हो रही है वहीं दुकानदारों को गंदगी से जूझना पड़ रहा है। इस पर ईओं सती ने कहा कि इसके लिए वह जल संस्थान के अधिकारियों को तत्काल सीवर लाइन खोलने के लिए कहेंगे ताकि समस्या का समाधान हो सके।

बारिश से कुलडी स्थित सेंटमेरी अस्पताल का जर्जर बिल्डिंग का एक हिस्सा टूटने लगा है, बता दे कि यह रेड क्रॉस की बिल्डिंग हैं, जिसमे कई दशकों तक राजकीय अस्पताल का संचालन होता रहा, अब अस्पताल संयुक्त अस्पाल यानि उप जिला चिकित्साल्य में शिफ्ट हो गया है,

Spread the love