मसूरी इंटर नेशनल स्कूल में शिक्षक सम्मेलन युग्म 2024 का आयोजन किया गया जिसमें देहरादून मसूरी व रूड़की के छह से अधिक स्कूलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया व शिक्षा के उन्नयन पर चर्चा की।
मसूरी इंटर नेशनल स्कूल के तत्वाधान में विद्यालय के शांतिपूर्ण सभागार में आयोजित शिक्षक सम्मेलन में विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों को एक दूसरे से जुडने का अवसर मिला व शिक्षा के उन्नयन पर शिक्षकों को सीखने व अपने विचार साझा करने का अवसर मिला। सम्मेलन में मसूरी इंटर नेशनल के शिक्षाविदों ने महत्वपूर्ण विचार सत्र के दौरान रखे जिसमें शिक्षण के क्षेत्र में समकालीन चुनौतियों व नवाचारी शिक्षा पद्यति पर अपने सुझाव व विचार रखे गये। सम्मेलन में शिक्षकांे के प्रेरक व जीवंत चर्चाओं ने सम्मेलन को सार्थक बना दिया। साथ ही अपनी कक्षाओं में पठन पाठन को बेहतर बनाने के लिए मूल्यवान दृष्टिकोण व रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई। सम्मेलन ने शिक्षकोंको अर्थपूर्ण संवाद में भाग लेने, विचारों का आदान प्रदान करने और संस्थानों के बीच व्यावसायिक संबंधों को मजबूत करने का अवसर प्रदान किया वहीं शिक्षा के भविष्य को आकार देने में सतत शिक्षा और सहयोग के महत्व को रंेखांकित किया गया। मसूरी इंटर नेशनल स्कूल लगातार इस प्रकार की समृद्ध पहल कर शिक्षा में उत्कृष्टता को बढावा देने के लिए प्रतिबद्ध है, व युग्म 2024 सम्मेलन इस दिशा में सार्थक प्रयास का एक महत्वपूर्ण कदम माना गया जो शिक्षकों को सशक्त बनाने व शैक्षिक परिदृश्य को समृद्ध करने की दिशा में ठोस कदम साबित हुआ।