गूंज और जॉय संस्था ने जरूरतमंदों को राशन किट बांटे

मसूरी


मसूरी

पिक्चर पैलेस स्थित पार्किंग में मसूरी टेªडर्स एंड वैलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से गूंज और जॉय संस्था ने गरीब जरूरतमंद लोगों को राशन किट वितरित की गई। इस मौके पर गूंज संस्था की अध्यक्ष डॉ. सोनिया आनंद रावत ने कहा कि वह गरीब जरूरतमंद और लोगों के लिए लगातार कार्य कर रही हैं और  इसी कड़ी में मसूरी में भी जरूरत मंदों को  राशन की किट वितरित की। जिसमें आटा, चावल, दाल चीनी मसाले आदि शामिल है। वहीं जॉय संस्था के सदस्य जय ने बताया कि वे लगातार करोना महामारी में पहाड़ी क्षेत्रों में जाकर उन लोगों की मदद कर रहे हैं जिन्हें राशन व स्वास्थ्य सेवाओं की जरूरत है। उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर, दवा के साथ ही राशन भी वितरित कर रहे है। उन्होंने कहा कि संस्था के सदस्य लगातार आपस में धन एकत्रित कर लोगों की सेवा कर रहे हैं। इस मौके पर टेªडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल, महामंत्री जगजीत कुकरेजा, कोषाध्यक्ष नागेंद्र उनियाल, सतीश जुनेजा, सलीम अहमद, अनंत प्रकाश, राजकुमार, मनोज अग्रवाल, भावना गोस्वामी आदि मौजूद रहे।

Spread the love