मसूरी
गूंज संस्था ने मसूरी ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसियेशन के संयुक्त तत्वावधान में आंगनबाडी कार्यकत्रियो को राशन किट बांटी। गूंज संस्था की अध्यक्षा सोनिया आनंद रावत ने कहा कि नर सेवा ही नारायण की सेवा है। 10 जून को संस्था की और से विभिन्न वार्डों में 400 लोगों को राशन किट बांटी जाएंगी।
लंढौर स्थित श्री सनातन धर्म गल्र्स इंटर कालेज प्रांगण में मंगलवार को मसूरी ट्रेडर्स एसोसियेशन और गूंज संस्था द्वारा राशन वितरण कार्यक्रम आयोजित कराया गया। इस मौके पर मसूरी ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसियेशन अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि आंगनबाडी कार्यकत्रियों की भूमिका अहम रही है। उन्होंने कहा कि गूंज के साथ मिलकर आगे भी राशन वितरण के अलावा हर प्रकार की सहायता और सहयोग दिया जाएगा। लोगों की मद्द का हर संभव प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर गूंज की सचिव आशा आनंद, मसूरी ट्रेडर्स एसोसियेशन महामंत्री जगजीत कुकरेजा, कोषाध्यक्ष नागेंद्र उनियाल, विजय रमोला, आशीष अग्रवाल, भावना गोस्वामी, ममता राव आदि मौजूद थीं।